कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत से लेकर अबतक इसके कई तरह के लक्षण सामने आ चुके हैं। शुरुआत में जहां इसके मुख्यत: चार लक्षण सामने आए थे, वहीं समय के साथ नए लक्षण भी सामने आते रहे। पिछले महीने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसके 11 लक्षण जारी किए थे। यह वायरस मानव शरीर पर किस तरह से हमला करता है, यह लक्षणों के आधार पर पता लगाया जा सकता है। कोरोना संक्रमित मरीजों में अलग-अलग तरह के लक्षण सामने आते हैं। कोई सर्दी-जुकाम, खांसी और सामान्य बुखार के बाद ठीक हो जाता है तो किसी को सांस लेने की दिक्कतें होती है। किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने कोरोना ट्रैकर एप के माध्यम से प्राप्त डाटा का विश्लेषण कर बताया है कि कोरोना वायरस छह तरह से शरीर पर हमला करता है और इसी आधार पर लक्षण भी नजर आते हैं।
1. फ्लू जैसे लक्षण लेकिन बुखार नहीं होता
- इस परिस्थिति में संक्रमित मरीजों को सिरदर्द, सीने में दर्द, खांसी, गले में खराश, मांसपेशियों में तनाव और सूंघने की शक्ति कमजोर पड़ने की शिकायत होती है। हालांकि मरीज को बुखार नहीं होता।
2. बुखार के साथ होते हैं फ्लू जैसे लक्षण
- इस परिस्थिति में संक्रमित मरीजों को सिरदर्द, खांसी, गले में खराश, गला बैठने, सूंघने की शक्ति कमजोर पड़ने, भूख कम होने की समस्या होती है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों को बुखार भी चढ़ता है।
3. पाचन तंत्र संबंधी समस्याओं का होना
- कोरोना संक्रमण के इस तरीके में मरीज को सिरदर्द, भूख घटने या खत्म होने, गले में खराश, सूंघने की शक्ति कमजोर पड़ने, सीने में दर्द की समस्या होती है। हालांकि उन्हें खांसी नहीं रहती। लेकिन पाचन तंत्र संबंधी समस्या जैसे डायरिया की शिकायत होती है।
4. गंभीर तरह की सुस्ती और आलस्य
- इस परिस्थिति में कोरोना संक्रमितों को बुखार, खांसी, सिरदर्द, गला बैठने, सूंघने की शक्ति कमजोर पड़ने और सीने में दर्द के साथ आलस्य और सुस्ती की समस्या रहती है। यह गंभीर रूप ले सकती है।