डॉ. परवेश मलिक
फिजिशियन, उजाला सिग्नस हॉस्पिटल
डिग्री- एम.बी.बी.एस, एमडी (जनरल मेडिसिन)
Medically Reviewed by Dr. Parvesh Malik
अमूमन आपने देखा होगा कि लोग अपने घरों में कुत्ते पालते हैं, क्योंकि ये एक पालतू जानवर है। लेकिन हम ये नहीं भूल सकते कि ये जानवर हमें रेबीज जैसी बीमारी का भी शिकार बना सकता है। दरअसल, जब कोई कुत्ता किसी व्यक्ति को काटता है, तो ऐसे में अगर कुत्ता पहले से रेबीज बीमारी का शिकार हो, तो वो उस व्यक्ति को भी रेबीज कर सकता है। रेबीज को हाइड्रोफोबिया भी कहा जाता है। ऐसे में अगर कुत्ते के काटने पर लापरवाही बरती जाए या फिर समय रहते डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज न करवाया जाए, तो ऐसे में ये काफी घातक हो सकता है। इसलिए हमें ये समझना जरूरी है कि कुत्ते के काटने के बाद किन बातों का ख्याल रखें। तो चलिए आपको उन तीन बातों के बारे में बताते हैं, जिनका ख्याल आपको जरूर रखना चाहिए।
फिजिशियन, उजाला सिग्नस हॉस्पिटल
डिग्री- एम.बी.बी.एस, एमडी (जनरल मेडिसिन)
Medically Reviewed by Dr. Parvesh Malik
अमूमन आपने देखा होगा कि लोग अपने घरों में कुत्ते पालते हैं, क्योंकि ये एक पालतू जानवर है। लेकिन हम ये नहीं भूल सकते कि ये जानवर हमें रेबीज जैसी बीमारी का भी शिकार बना सकता है। दरअसल, जब कोई कुत्ता किसी व्यक्ति को काटता है, तो ऐसे में अगर कुत्ता पहले से रेबीज बीमारी का शिकार हो, तो वो उस व्यक्ति को भी रेबीज कर सकता है। रेबीज को हाइड्रोफोबिया भी कहा जाता है। ऐसे में अगर कुत्ते के काटने पर लापरवाही बरती जाए या फिर समय रहते डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज न करवाया जाए, तो ऐसे में ये काफी घातक हो सकता है। इसलिए हमें ये समझना जरूरी है कि कुत्ते के काटने के बाद किन बातों का ख्याल रखें। तो चलिए आपको उन तीन बातों के बारे में बताते हैं, जिनका ख्याल आपको जरूर रखना चाहिए।