Strong Bonding Relationship Tips: भले ही दो लोग एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और एक दूसरे के साथ रहना चाहते हो लेकिन जीवन में कभी न कभी ऐसा मौका आ सकता है कि रिलेशनशिप में दूरियां आने लगती हैं। अगर पार्टनर से दूरी किसी कारण से हो तो उसे सुलझा सकते हैं या रिश्ते के बीच आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकता है लेकिन जब बिना वजह के लोग अपने पार्टनर से दूरी महसूस करने लगें तो उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में कपल एक दूसरे से ज्यादा बातचीत नहीं करते, एक दूसरे के बिना अधिक वक्त बिताने लगते हैं और एक दूसरे से अनजान होने लगते हैं। समझ नहीं आता कि जब दोनों के बीच कोई समस्या ही नहीं तो रिश्ते में दूरी क्यों हैं और इसको कम करने का क्या तरीका है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और बिना वजह आप और आपका साथी एक दूसरे से कटने लगे तो कुछ आसान से टिप्स अपनाकर दोबारा से रिश्ते में वहीं पुराना उत्साह और प्यार बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं बोरिंग हो चुके रिश्ते में मिठास घोलने के तरीके।
पसंदीदा खाना
कहावत है 'दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है' यानी किसी को खुश करना हो तो उसे उनका पसंदीदा व्यंजन खिलाएं। ऐसे में पार्टनर के लिए उनकी पसंद का खाना बना सकते हैं। चाहें तो बाहर से खाना आर्डर भी कर सकते हैं। इसे अधिक रोमांटिक बनाना हो तो छुट्टी वाले दिन कहीं बाहर डिनर पर जाएं और एक दूसरे की पसंद का भोजन करें।
तोहफे
अक्सर लोग किसी खास मौके जैसे जन्मदिन, एनीवर्सरी, वैलेंटाइन डे या त्योहार के मौके पर एक दूसरे को तोहफे देते हैं। लेकिन प्यार में उत्साह और मिठास लाने के लिए पार्टनर को समय समय पर तोहफे देकर ये महसूस कराएं कि आप उनके बिना अधूरे हैं। जब आप अपने साथी को यह महसूस कराएंगे कि उनकी आपके जीवन में क्या अहमियत है तो इससे रिश्ते में प्यार और आकर्षण हमेशा तरोताजा रहेगा।
पुरानी यादें करें ताजा
रोजमर्रा की जीवनशैली और कामकाज के कारण लोग एक दूसरे को समय नहीं दे पाते और रिश्ते में निरसता आने लगती हैं। इसलिए रूटीन जीवन से कुछ खाली वक्त निकालकर अपने पार्टनर को दें। छुट्टी के दिन या जब भी आप दोनों एक दूसरे के साथ हों, उन पुरानी यादों को ताजा करें, जिनके कारण आप एक दूसरे के करीब आए थे। पुरानी तस्वीरें, वीडियो, तोहफे या प्रेम पत्र आदि हों तो एक साथ बैठकर देखें और उन्हीं प्यार भरी यादों में खो जाएं।
प्यार भरे मैसेज
व्यस्त जीवन में हो सकता कि पार्टनर आपको अधिक वक्त नहीं दे पाता हो, या आपने बहुत समय से एक दूसरे के साथ खूबसूरत पल एंजाॅय न किए हों लेकिन छोटी छोटी चीजें करके आप एक दूसरे के साथ वक्त बिता सकते हैं। जैसे दफ्तर के कामकाज के बीच एकदूसरे को दो मिनट निकाल कर एक दूसरे को प्रेमपूर्ण संदेश भेजें। मैसेज करके हालचाल पूछें या उन्हें महज 'आई लव यू' लिखकर भेज दें। पार्टनर आपके इस प्रयास से जरूर इम्प्रेस होगा और दोबारा आपके प्यार में पड़ जाएगा।