नवरात्रि के नौ दिन बेहद पवित्र माने जाते हैं। हर किसी के मन में उल्लास और उमंग रहती है। देवी मां की पूजा के लिए लोग तैयारी करते हैं। मंदिर की साफ-सफाई के साथ सजावट भी की जाती है। इस साल नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। अगर आप कलश स्थापना से पहले मंदिर को सजाने की तैयारी में हैं। तो फूलों से लेकर लाइट और क्राफ्ट की इन सारी चीजों से मंदिर को सजा सकती हैं। तो चलिए जानें कैसे करें मंदिर की सजावट।
लाइटिंग हो खास
मंदिर को अगर आप जगमग रोशनी से भर देना चाहती हैं तो लाइट की लड़ियों से कलाकारी करें। पूरे मंदिर के चारों ओर लाइट लगाएं। जिसमे आप अलग-अलग रंगों की लड़ियां लें। लाल, पीले और नीले रंग के साथ मल्टीकलर की लाइट की लड़ियां भी खूबसूरत लगेंगी। वहीं इन लड़ियों की मदद से बैकग्राउंड पर जय माता दी या शुभलाभ बेहद आकर्षक लगेगा।
फूलों से करें सजावट
फूलों से सजावट सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती है। साथ ही ये फूल महकते हैं तो पूरा मंदिर सुगंध से भर जाता है। गेंदे और गुलाब के साथ ही और दूसरे फूलों को लाकर लड़ियां लगाएं। साथ ही मंदिर के दरवाजे पर फूलों की रंगोली जरूर बनाएं। ये मंदिर की शोभा बढ़ाने में मदद करेगी।
मिट्टी के सामान से सजाएं
अगर आपका बजट मंदिर को सजाने के लिए अच्छा खासा है। तो मिट्टी के सामान से सजावट करें। मिट्टी की लटकन, दीये और बर्तनों की मदद से मंदिर को खूबसूरत बनाएं। साथ में मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर उसमे फ्लोटिंग कैंडल तैराएं। ये पूरे मंदिर को जगमग करेगी और दिखने में भी आकर्षक लेगी। मार्केट में मिट्टी के कई सारे सामान मिल जाएंगे। जो खास तौर पर नवरात्रि की डेकोरेशन के लिए ही मिलते हैं।
हैंडीक्राफ्ट से बढ़ाएं शोभा
मंदिर की सजावट में आप चाहें तो हैंडीक्राफ्ट की चीजों को भी ला सकते हैं। छोटे-छोटे टेराकोटा के बने सामान मार्केट में इस समय खासतौर पर मिलते हैं। जिन्हें खऱीदकर आप मंदिर की शोभा बढ़ा सकती हैं। वैसे इन सारे आइटम्स को आप ऑऩलाइन भी खरीद सकती हैं। ये सारे सामान बिल्कुल आसानी से मिल जाएंगे।