टेलीविजन की दुनिया से फिल्मों में आए सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है। काई पो चे, एमएस धोनी, छिछोरे जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से अलग बॉलीवुड में एक नया मुकाम बनाया था। खुदकुशी की वजह सामने नहीं आई है। सुशांत ने अबतक शादी नहीं की थी। सुशांत की रिलेशनशिप की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती संग उनका नाम जोड़ा जा रहा था। लेकिन अंकिता लोखंडे संग सुशांत के रिश्ते की कभी मिसाल दी जाती थी। हंसमुख चेहरे वाले सुशांत जी टीवी के टेलीविजन धारावाहिक पवित्र रिश्ता में खूब पसंद किए गए थे। अंकिता संग इनकी जोड़ी घर-घर में पसंद की जाती थी।
- अंकिता लोखंडे ने भी 'पवित्र रिश्ता' से ही अपने सफर की शुरुआत की थी। सुशांत और अंकिता उन दिनों अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चां में रहते थे। पवित्र रिश्ता से अंकिता संग सुशांत ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन शो खत्म होते ही दोनों के बीच दूरियां आ गई और दोनों के रास्ते अलग हो गए।
- पवित्र रिश्ता सीरियल में सुशांत के किरदार का नाम मानव और अंकिता के किरदार का नाम अर्चना था। उस दौरान लोग सुशांत और अंकिता को मानव और अर्चना के नाम से ही पहचानने लगे थे। टेलीविजन के मानव-अर्चना का पवित्र रिश्ता रील लाइफ में जिस तरह से उतार-चढ़ाव भरा रहा, उसी तरह से रियल लाइफ में सुशांत और अंकिता के रिश्ते में भी बहुत से उतार चढ़ाव आए।
- कहा जाता है कि हिंदी फिल्मों या धारावाहिकों में अंत में सब कुछ ठीक हो जाता है लेकिन असल जिंदगी में ऐसा हो, जरूरी तो नहीं। रील लाइफ के इस मानव और अर्चना के रिश्ते में भी ऐसा ही कुछ हुआ। दोनों का रिश्ता उनके जीवन में हो रहे उतार-चढ़ाव को झेल नहीं पाया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
- सुशांत और अंकिता सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर ही पहली बार मिले थे। यहां उनकी दोस्ती शुरू हुई और फिर प्यार में बदल गई। दोनों रिलेशनशिप में रहे और अक्सर साथ नजर आने लगे थे। जोड़ी आधारित डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में दोनों ने साथ हिस्सा लिया और शो के दौरान सुशांत ने अंकिता को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज भी किया। लेकिन दोनों के पवित्र रिश्ते को शायद किसी की नजर लग गई।