पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों ने आग लगा दी है। लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं लेकिन उन्हें राहत मिलने की उम्मीद दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। इसे लेकर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल यूपी में सड़क से लेकर विधान भवन तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
गुरुवार को रसोई गैस के दाम एक साथ 25 रुपये बढ़ा दिए गए। जिस पर कांग्रेस व सपा ने विधान सभा से बहिर्गमन कर लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की।
गुरुवार को रसोई गैस के दाम एक साथ 25 रुपये बढ़ा दिए गए। जिस पर कांग्रेस व सपा ने विधान सभा से बहिर्गमन कर लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की।