यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के रणनीतिकार नियुक्त किए गए प्रशांत किशोर ने बॉस बन गए हैं। जबकि पार्टी के अन्य नेता सिर्फ उनके सहयोगी की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने बृहस्पतिवार को यहां गांधी प्रेक्षागृह में युवा कांग्रेसियों व एससी-एसटी विभाग के नेताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लिया।
पांच घंटे से अधिक चली बैठक में पीके ने युवा कांग्रेसियों में जोश भरा। उन्होंने चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे युवाओं को अपने विधानसभा क्षेत्र में 250 यूथ की टीम बनाने के लिए कहा।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित जरूर किया, पर ज्यादातर प्रशांत ही सक्रिय नजर आए।
प्रशांत ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं यहां सिर्फ रणनीति बनाने आया हूं, बाकी का सारा काम तो कार्यकर्ताओं को ही करना है।