मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक मुस्लिम युवक की शादी का कार्ड सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। दरअसल विदिशा के आनंदपुर निवासी मरहूम रुस्तम खान के दोनों बेटे इरशाद और अंसार की रविवार को शादी है। इस मौके पर परिजनों ने क्षेत्र में शादी के कार्ड के जरिए एकता का संदेश देने की पहल की।
अंसार और इरशाद ने शादी के निमंत्रण पत्रों पर जश्ने शादी के साथ हिन्दू देवता भगवान गणेश का चित्र निमंत्रण कार्ड पर अंकित कराया, साथ ही निमंत्रण पत्र के अंदर भगवान श्री कृष्ण और राधा का चित्र भी प्रिंट कराया है। मुस्लिम युवक की शादी में हिन्दू देवताओं के चित्र छपे होने के चलते शादी के यह कार्ड पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।