मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए 11:00 बजे सेरी मंच पर ध्वजारोहण किया। खालिस्तानी समर्थकों की धमकियों के बीच 500 पुलिस जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला। शहर व कार्यक्रम स्थल की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की गई। समारोह स्थल पर किसी को भी थैले के साथ एंट्री नहीं दी गई। कार्यक्रम समाप्त होने तक बाहर से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाए। 11:00 बजे ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परेड का निरीक्षण किया और 11:10 बजे मार्च पास्ट हुआ। इसके बाद राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह और मुख्यमंत्री का संबोधन हुआ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल गौरव, प्रेरणा स्रोत और सिविल सेवा अवार्ड भी दिए। बिलासपुर के बकैण निवासी परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार, पर्वतारोहण क्षेत्र में नाम कमाने वाले और सेना मेडल से सम्मानित किन्नौर के सांगला निवासी सूबेदार मेजर बलवंत सिंह, बांस की छोटी-छोटी लकड़ियों के जरिये शीशे की बोतल के भीतर एफिल टावर समेत देश की नामी हस्तियों की पेंटिंग बनाने वाले नादौन निवासी पद्मश्री करतार सिंह सोंखले और कोल बांध में डूब रहे शाकरा के मीन चंद को बचाने वाले मंडी के तत्तापानी निवासी राहुल रैना को हिमाचल गौरव पुरस्कार से नवाजा गया।