प्यार के इस सप्ताह, जिसे वेलनटाइन सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। 08 फरवरी को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाएगा, पढ़ें दैनिक राशिफल में किन राशियों के जातकों पर होगी प्रेम की बारिश.....
मेष
- प्रेम के रंग में पूरी तरह रंगे है। मन भावुक है। लव पार्टनर के साथ प्रेम के पल बिताएंगे। बॉस आपसे खुश हो कर आपकी तरक्की कर सकता है। मैरिड कपल के बीच कमाल की अन्डर स्टेडिंग होगी। घूमने का कार्यक्रम बन सकता है।
वृष
- मानसिक रूप से कुछ तनाव महसूस कर सकते हैं और यह आपके प्रेम जीवन को लेकर हो सकता है। यदि आप शादीशुदा हैं तो संतान की ओर से कुछ दिक्कतें पेश आ सकती हैं। जिन पर आपको ध्यान देना होगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा।
मिथुन
- रविवार की शाम आपके प्रेम जीवन के लिए भी काफी यादगार रह सकती है, इसलिए इसे बेहतर बनाने में कोई कसर बाकी ना रखें। यदि आप शादीशुदा हैं तो भी आज के दिन आप खूब इंजॉय करेंगे। ससुराल पक्ष के लोगों से मुलाकात संभव है और यह मुलाकात किसी अच्छे काम से ही होगी।
कर्क
- आज अपनी रिलेशन प्राब्लम्स का बातचीत द्वारा हल निकालें। भावनात्मक न होकर प्रेक्टिकल होकर सोचें, रास्ते निकलेंगे। मन की बात दोस्तों से करें। कार्यक्षेत्र में साथी की तारीफ होगी और वह नई उचाईयों की तरफ बढ़ेगा।