गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया। तकनीकि तौर पर तो राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 20 सितंबर से हो चुकी है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इनकी शुरुआत 29 सितंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई। इस उद्घाटन समारोह में खेल जगत की बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं। एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और निशानेबाज गगन नारंग भी इस समारोह में शामिल हुए।
National Games 2022: 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, पीएम मोदी बोले- जुड़ेगा इंडिया.. जीतेगा इंडिया
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भी इस समारोह में शामिल हुईं। राष्ट्रीय खेलों में ये खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं, लेकिन उद्घाटन समारोह में शामिल होकर इन खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता की अहमियत बताई।
T20 World Cup: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से हुए बाहर
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से पहले ये सभी खिलाड़ी गुजरात राष्ट्रीय खेल के शूटिंग रेंज में भी पहुंचे। यहां सभी खिलाड़ियों ने शूटिंग में भी अपना हाथ आजमाया। शूटर गगन नारंग यहां कोच की भूमिका में नजर आए।
T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने टीम इंडिया को दी चेतवानी, कहा- MCG मेरा होम ग्राउंड
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने जुड़ेगा इंडिया.. जीतेगा इंडिया का नारा दिया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में देश में खेलों की तस्वीर किस कदर बदली है।
RSW Series: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, फाइनल में विंडीज या श्रीलंका से सामना
इस समारोह में पीएम मोदी ने स्वर्णिम गुजरात यूनिवर्सिटी का वर्चुअल लॉन्च भी किया। यह यूनिवर्सिटी 100 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी है।