पुर्तगाल की टीम फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। मंगलवार को राउंड ऑफ-16 के आखिरी मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विटजरलैंड को 6-1 से करारी शिकस्त दी। इस मैच में पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर और कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को स्टार्टिंग प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई थी। उनकी जगह गोंकालो रामोस मैदान पर उतरे थे। रामोस ने टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित करते हुए तीन गोल दागे और जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, कोच फर्नांडो सांतोस के रोनाल्डो को प्लेइंग-11 से बाहर रखने के फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। पुर्तगाल की जीत के बाद भी रोनाल्डो के कई प्रशंसकों ने कोच सांतोस के इस फैसले की निंदा की। इसमें रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिग्स भी शामिल हैं। पांच बार के बेलोन डी'ओर विजेता फुटबॉलर रोनाल्डो अब तक कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे हैं। घाना के खिलाफ पहले मैच में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागने के अलावा वह कुछ खास नहीं कर सके हैं।
रोनाल्डो को ग्रुप-स्टेज के दौरान सभी मैचों में स्टार्टिंग लाइन अप में जगह मिली थी, लेकिन राउंड ऑफ-16 में बाहर किया गया। हालांकि, इस मैच में पुर्तगाल ने वर्ल्ड कप के अपने इतिहास में पहली बार नॉकआउट स्टेज में छह गोल दागे। पुर्तगाल के लिए छह खिलाड़ियों ने गोल किए। रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना भी यह मैच देखने कतर के एजुकेशन सिटी स्टेडियम पहुंची थीं। मैच के बाद जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और टीम मैनेजमेंट के फैसले को शर्मनाक बताया।
जॉर्जिना ने लिखा- बधाई पुर्तगाल। जब टीम के 11 खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतरे तो सभी की निगाहें आप पर थीं। कितने शर्म की बात है कि मैं 90 मिनट तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (रोनाल्डो) का लुत्फ नहीं उठा पाई। प्रशंसकों ने आपके बारे में पूछना और आपका नाम चिल्लाना बंद नहीं किया। आप (रोनाल्डो) और आपके प्रिय मित्र फर्नांडो ऐसे ही साथ मिलकर हमें जश्न मनाने का और मौका देते रहें।
पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने मैच के बाद रोनाल्डो को बेंच पर बैठाने और रामोस को खिलाने के फैसले का समर्थन किया। सांतेस ने कहा- रोनाल्डो और रामोस अलग-अलग खिलाड़ी हैं। राष्ट्रीय टीम के कप्तान को इस फैसले से कोई समस्या नहीं है। यह रणनीतिक फैसला था। मैंने डिओगो डालोट, राफेल गुरेरो को भी स्टार्टिंग लाइन अप में जगह दी। हालांकि, कैंसेलो को बेंच पर बैठाया, जबकि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच के लिए मैंने यही रणनीति बनाई थी। अगल मैच में गेम प्लान अलग हो सकता है।