क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड का क्लब छोड़ा था और पिछले साल ही उन्होंने इस क्लब में वापसी की थी। अब फिर से खबरें आ रही हैं कि रोनाल्डो मैनचेस्टर से अलग होकर अरब के किसी क्लब के साथ जुड़ सकते हैं। रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी का इतनी जल्दी क्लब बदलना काफी चौकाने वाला है। हालांकि, इससे भी ज्यादा उन्होंने अपने निजी जीवन में चौकाया है। अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में रहने वाले रोनाल्डो 2016 से जॉर्जिना के साथ हैं। जॉर्जिना रोनाल्डो के बच्चों की मां भी बन चुकी हैं।
हाल ही में रोनाल्डो और जॉर्जिना ने बताया था कि उनके नवजात बेटे की मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया था, लेकिन बेटी उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही है। यहां हम रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड के बारे में बता रहे हैं।
Durga Puja: कोलकाता में लॉर्ड्स की बालकनी जैसा पंडाल, सौरव गांगुली ने पहुंचकर लहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें