ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर हाल ही में कई तरह की खबरें आ रही थीं, जिनमें कई ग्राहकों को आईफोन और लैपटॉप ऑर्डर करने पर साबुन डिलीवर हुआ था। अब एक ग्राहक को iPhone 13 की बुकिंग पर iPhone 14 डिलीवर हुआ है। जी हां मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। लोग लिख रहे हैं कि iPhone 14 पाने वाला शख्स बहुत किस्मत वाला है।
ये भी पढ़ें:
Samsung Galaxy Watch 5 Review: शानदार डिजाइन वाली प्रीमियम एंड्रॉयड वॉच
ये है मामला
दरअसल, 4 अक्टूबर को DigitalSphereT नाम के एक ट्विटर यूजर ने दो तस्वीरें शेयर कीं और ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके एक फॉलोअर ने फ्लिपकार्ट से iPhone 13 ऑर्डर किया था, लेकिन जब फोन डिलीवर हुआ तो बॉक्स में उसे आईफोन 13 के बदले iPhone 14 मिला। इस पोस्ट के बाद से ही यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस पोस्ट को 8 हजार से अधिक लाइक्स और लगभग 500 रीट्वीट्स मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
सावधान: स्मार्ट TV में ब्लास्ट से युवक की मौत, इन पांच बातों का रखें विशेष ध्यान
लोग लिख रहे- किस्मत हो तो ऐसी
DigitalSphereT के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि ये दोनों फोन इतने एक जैसे हैं कि कोई भी कंफ्यूज हो जाए। एक यूजर्स ने लिखा कि इन दोनों फोन को देखकर एपल भी कंफ्यूज है। कई यूजर्स ने लिखा कि आईफोन 13 की जगह iPhone 14 पाने वाला शख्स बहुत किस्मत वाला है।
ये भी पढ़ें:
अपने फोन में ऐसे एक्टिव करें एयरटेल का 5G नेटवर्क, जानें आसान तरीका
पहले लैपटॉप की जगह मिली थी साबुन
अहमदाबाद आईआईएम के स्टूडेंट यशस्वी शर्मा को फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर करने पर डिलीवरी बॉक्स में लैपटॉप की जगह घड़ी साबुन की टिकिया मिल रही थी। इसकी शिकायत जब उन्होंने फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से की तो उन्होंने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया था। हालांकि, यशस्वी ने उन्हें डिलीवरी का सीसीटीवी फुटेज होने की बात भी कही लेकिन कंपनी ने 'नो रिर्टन पॉलिसी' का हवाला देते हुए यशस्वी की बात नकार दी थी।