आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन गया है, जिससे व्यक्ति की पहचान होती है। बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर राशन तक से जुड़े तमाम कार्यों में इस दस्तावेज का इस्तेमाल होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग आधार के लिए आवेदन करते समय जल्दबाजी में अपने नाम या एड्रेस की गलत जानकारी भर देते हैं। इससे उन्हें बहुत परेशानी होती है। साथ ही आधार में सुधार कराने के लिए डाक घर या आधार ऑफिस की लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे ही आधार कार्ड में सुधार कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं आधार अपडेट करने का पूरा तरीका...
ऐसे आधार कार्ड में बदले नाम और पता
आधार कार्ड में सुधार करने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट
https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। इसके के बाद आधार ऑनलाइन सर्विस के सेक्शन में आधार अपडेट के विकल्प का चुनाव करना होगा। अब नाम या एड्रेस अपडेशन की रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा, जिसमें कुछ नियमों के साथ अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा। इतना करने के बाद एड्रेस या नाम अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करें। इतना करने के बाद आपको आधार नंबर एंटर कर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा।
ओटीपी एंटर करने के बाद आपको पर्सनल डाटा अपडेट के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसमें आप नाम या एड्रेस के ऑप्शन को चुन सकते है। अब सही नाम या पता एंटर करें।