Air Purifier: सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर और देश के बाकी हिस्सों में प्रदूषण का प्रभाव काफी बढ़ चुका है। इस कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी बढ़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण में सांस लेना काफी दूभर हो जाता है। इसके अलावा बढ़े हुए प्रदूषण में सांस लेने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी जन्म लेती हैं। वहीं इस दौरान बाहर निकलने पर आंखों में भी काफी जलन होती है। अगर आप भी सर्दियों के सीजन में बढ़े हुए इस प्रदूषण से काफी परेशान हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ शानदार एयर प्यूरीफायर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदकर आप अपने घरों के भीतर प्रदूषण के प्रभाव को काफी कम कर सकते हैं। बाजारों और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर मिल रहे इन एयर प्यूरीफायर में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। ये घर के भीतर मौजूद एयर पॉल्यूटेंट को काफी आसानी से खत्म कर देते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से -