Tips For Mobile and Computer: आप देखेंगे तो नजर आता है कि दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है और हम तकनीकी रूप से भी मजबूत होते जा रहे हैं। जहां एक तरफ पहले लोग एक-दूसरे को चिट्ठी भेजते थे और लैंडलाइन के जरिए एक-दूसरे से बात करते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है और लगभग हर किसी के पास मोबाइल फोन और ज्यादातर लोगों के पास कंप्यूटर या लैपटॉप भी है। इनके जरिए कई काम आसानी से हो जाते हैं, लेकिन कई बार इनमें वायरस आ जाते हैं और इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि आपका मोबाइल या कंप्यूटर हैक भी हो सकता है और फिर हैकर्स आपका बैंक खाता खाली करके आपका डाटा तक चुरा लेते हैं। इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें। वरना आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
मोबाइल और कंप्यूटर यूजर्स इन गलतियों को करने से बचें:
नंबर 1
- कई लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय ब्राउजर पर अपनी बैंकिंग जानकारी जैसे- आईडी और पासवर्ड सेव कर देते हैं। ऐसी गलती कभी न करें, क्योंकि मोबाइल या लैपटॉप हैक होने पर आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। इसलिए हमेशा मैन्युअली ही आईडी पासवर्ड दर्ज करें, इन्हें कभी सेव न करें।
नंबर 2
- हम एक दिन में कई वेबसाइट पर अलग-अलग कामों के लिए जाते हैं, लेकिन इस दौरान कई वेबसाइट ऐसी भी होती हैं जहां लोग उसे परमिशन दे देते हैं। हो सकता है कि आपने जिस वेबसाइट को परमिशन दी है, वो कोई फेक वेबसाइट हो। ऐसे में ये वेबसाइट आपके लिए खतरा पैदा कर सकती है। इसलिए परमिशन देने से पहले ये सब बातें जान लें।
नंबर 3
- आपको इस बात का ध्यान रखना है कि मोबाइल या लैपटॉप पर व्हाट्सएप या कहीं अन्य जगहों से मिले अनजाने लिंक पर कभी क्लिक न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो जालसाजों द्वारा आपका डाटा चुराने के अलावा आपका बैंक खाता भी खाली किया जा सकता है।
नंबर 4
- कई लोग अपना इंटरनेट बचाने के चक्कर में पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि पब्लिक वाई-फाई के जरिए हैकर्स सबसे ज्यादा लोगों को टारगेट करते हैं। इसलिए ध्यान रखें और अपने हिसाब से ही पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करें या न करें।