Ayushman Card: आपने देखा होगा कि जब भी आप इलाज करवाने अस्पताल जाते हैं, तो आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। डॉक्टर की फीस, दवाएं और टेस्ट पर काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। लेकिन जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं या गरीब वर्ग से आते हैं, ऐसे लोगों को इस समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार ने 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' की शुरुआत की। योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिससे फिर कार्डधारक अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकता है। ऐसे में अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाकर इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपनी पात्रता चेक कर लेनी है। ताकि आपको फिर दिक्कत न हो। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
ऐसे कर सकते हैं पात्रता की पहचान:-
स्टेप 1
- अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पास भी आयुष्मान कार्ड हो, ताकि आप इसका लाभ ले सके। तो ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले अपनी पात्रता चेक करनी है, जिसके लिए आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmjay.gov.in/ पर जाना है।
स्टेप 2
- इसके बाद आपको वेबसाइट पर एक विकल्प देखना है, जिसका नाम 'Am I Eligible' है। अब इस पर क्लिक करें और फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा।
स्टेप 3
- फिर आपको करना ये है कि आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है, इसे यहां दर्ज कर दें। अब आप देखेंगे कि आपके सामने दो विकल्प आएंगे। इसमें से आपको पहले वाले विकल्प में अपना राज्य चुनना है।
स्टेप 4
- वहीं, दूसरे वाले विकल्प में आपको अपना राशन कार्ड नंबर और 10 अंकों का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर सर्च करना है। ऐसा करते ही आपको पता चल जाएगा कि आप पात्र हैं या नहीं। अगर आप यहां पात्र हैं, तो इसके बाद आप आसानी से योजना का लाभ ले सकते हैं।