Mobile Number Tips: एक-दूसरे से बात करनी हो या फिर कोई ऑनलाइन काम करना हो, तो लोग मोबाइल फोन का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। कई टेलीकॉम कंपनियां ऐसी हैं, जो लोगों को उनके सिम कार्ड पर कई आकर्षक रिचार्ज ऑफर्स देती हैं। बात अगर सिम कार्ड की करें, तो नियमों के तहत भारत में एक व्यक्ति एक आईडी पर अधिकतम 9 सिम कार्ड जारी करवा सकता है। अगर कोई इससे ज्यादा सिम कार्ड लेता है, तो भारतीय दूरसंचार विभाग ऐसे व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई कर सकता है। वहीं, आजकल बढ़ती धोखाधड़ी को देखते हुए आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं, क्योंकि कहीं किसी ने आपके पीठ पीछे तो सिम कार्ड जारी नहीं करवा लिया है। तो चलिए जानते हैं आप ये कैसे चेक कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसका तरीका जान सकते हैं...
ऐसे जान सकते हैं
- अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं, तो इसके लिए भारतीय दूरसंचार विभाग के द्वारा एक पोर्टल जारी किया जा चुका है। इस पोर्टल को जालसाजी और ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए तैयार किया गया।
फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स:-
स्टेप 1
- अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं, तो इसके लिए आपको पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना है।
स्टेप 2
- फिर आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। अब आपके इस नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आपको वैलिडेट वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 3
- अब आप देखेंगे तो स्क्रीन पर आपको नंबर्स की सूची नजर आएगी, ये वो नंबर हैं जो आपकी आईडी पर जारी हुए हैं। अगर इनमें कोई ऐसा नंबर है जो आपने जारी नहीं करवाया है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।