PM Mudra Yojana: कोरोना महामारी के बाद कई लोग बेरोजगार हुए हैं। इस कारण देश में बेरोजगारी दर काफी बढ़ी है। ऐसे में कई लोग आमदनी की तलाश में अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, संसाधनों और पैसों के अभाव में उनकी ये योजना यथार्थ रूप नहीं ले पा रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत सरकार की एक खास योजना के बारे में बताने वाले हैं। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है। इस योजना का लाभ लेने के बाद कारोबार को शुरू करने में आपके समक्ष आ रही आर्थिक अड़चनें दूर हो जाएंगी। ऐसे में आप आसानी से अपना कोई भी कारोबार शुरू कर सकेंगे। भारत सरकार की इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में आज हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की खास बातों के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में -
इस योजना के अंतर्गत आप आसानी से लोन लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें कारोबार शुरू करने के लिए व्यक्ति को बिना गारंटी लोन की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा आपसे लोन के लिए किसी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं। इसमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल हैं। आप अपनी जरूरत के मुताबिक इनमें से किसी भी प्रकार के लोन को ले सकते हैं।
इस स्कीम के तहत 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। हालांकि, लोन लेने के लिए आपको मुद्रा कार्ड की जरूरत होगी। इस कार्ड से आप अपने व्यवसाय से जुड़े जरूरी उपकरणों को खरीदने के लिए खर्चा कर सकते हैं।
अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस स्थिति में आपको पीएम मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन करना होगा। योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, आवेदक का स्थायी पता, बिजनेस का पता एवं स्थापना का प्रमाण, पिछले तीन सालों की बैलेंस शीट आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है।