आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर स्थित ब्रह्मपुरी मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर हुए दोहरे हत्याकांड की साजिश सोच समझकर तो नहीं रची गई थी? सरेआम पहले रिश्ते के भाई शिवम, फिर पत्नी पूजा पर ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या करने का आरोपी गौरव सिंह यूट्यूबर था। कभी भाई, कभी बच्चों तो कभी पत्नी के साथ शॉर्ट वीडियो बनाकर लोगों को कोई न कोई संदेश देता था। भाई शिवम की वजह से रिश्ते में आई दरार के बाद अपने इरादे उसने अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करके जाहिर कर दिए थे। एक वीडियो में तो यह तक कहा था कि शेर शांति से बैठ जाए तो गीदड़ नहीं समझना चाहिए। गौरव सिंह लाइफ मूमेंट के नाम से बनाए यू ट्यूब चैनल में 277 वीडियो हैं। इसके 685 सब्सक्राइबर्स हैं। वीडियो को देखने वाले हजारों में हैं। गौरव जहां भी जाता था, वीडियो बनाता था।
चैनल पर हाल ही में डाले गए एक वीडियो में वह कह रहा है कि क्या खूब कहा है किसी कहने वाले ने कि पंछी अगर किसी दूसरे दाने का आदी हो जाए तो उसे आजाद कर देना चाहिए। दूसरे वीडियो में कह रहा है कि सुबह, शाम, दोपहर, जब मर्जी चाहें ललकार लेना, तुम्हारे तो हाथों में, मेरे इरादों में खंजर रहता है।
इसके अलावा वीडियो में कहा कि अजी माना कि मैदान में कभी-कभी उतरते हैं। अपने लेबल के नीचे का खेल नहीं खेल सकते हम, और हम अच्छे नहीं लगते तो कोई और देख लीजिए। रोज-रोज किसी के ड्रामे नहीं झेल सकते हम।
किसी ने क्या सच कहा है, दोस्ती और दुश्मनी की राशि एक ही होती है। मगर, इन दोनों को निभाने के लिए घर में ताले लगाने पड़ते हैं। कोई अगर, अपने मन में बहम पाल रहा हो तो सामने आकर देख ले। उसका बहम निकाल दूंगा। बहम पालना अच्छी बात नहीं है, उसे जल्द से जल्द खत्म कर देना चाहिए। इस पर शिवम का कमेंट भी है। वह कमेंट करता है कि कोई शेर है तो कोई सवा शेर।
शेर जंगल का राजा होता है, पर कुछ गीदड़ लोग यह समझने की कोशिश करते हैं कि शेर कहीं शिकार करके दो दिन के लिए शांति से बैठ जाए तो गीदड़ लोग यह समझते हैं कि जंगल में उन्हीं का राज है। उन्हें आज बताना चाहता हूं कि शेर की दहाड़ भी दस किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है। यह समझने की गलती नहीं करें। शेर अभी जिंदा है। इन वीडियो से अब यही लग रहा है कि वह पहले ही अपने इरादे जाहिर कर चुका था।