आगरा के थाना जगदीशपुरा पुलिस की हिरासत में सफाईकर्मी अरुण नरवार की मौत हुई। हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। मगर, नामजदगी किसी की नहीं हुई। आरोपी पुलिसकर्मी अब तक चिह्नित नहीं हुए हैं। इससे परिजन एक ही सवाल कर रहे हैं कि इंसाफ कब मिलेगा ? कासगंज पुलिस भी सिर्फ बयान-बयान खेल रही है।
थाना जगदीशपुरा के मालखाना से 25 लाख की चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने पुल छिंगामोदी निवासी अरुण नरवार को पकड़ा। उससे पूछताछ की। इस दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर पिटाई के आरोप लगाए। मां का कहना था कि बेटा कुछ पुलिसवालों के नाम बताता, उससे पहले उसकी जान ले ली गई। मुकदमे की जांच कासगंज पुलिस को दी गई। मगर, अब तक जांच एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है।