आगरा के राजामंडी रेलवे स्टेशन के समीप चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्रि के दौरान पैर रखने की जगह नहीं मिलती है। मान्यता है कि यह देवी मंदिर करीब 250 साल पुराना है। मंदिर में नौ देवियां स्थापित हैं। इसके एक ओर न्यू राजामंडी कॉलोनी है और दूसरी ओर राजामंडी रेलवे स्टेशन है। सोमवार को नवरात्र के साथ यहां मेला शुरू हो गया। सुबह से ही देवा की आराधना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। वहीं शहर में कई जगह देवी पंडाल सजाए गए हैं।
मंदिर के महंत वीरेंद्र बह्मचारी ने कहा कि कई पीढ़ियों से श्रद्धालु पूजन करते चले आ रहे हैं। क्षेत्र में पहले टीले थे। मान्यता है कि चामुंडा देवी की मूर्ति स्वत: प्रकट हुई। आबादी बढ़ी तो श्रद्धालुओं ने मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर में नौ देवियों के अलावा भैरों बाबा, बालाजी, हनुमान जी, गणेश जी, शंकर जी, काली देवी, महालक्ष्मी, राधा-कृष्ण, राम दरबार की मूर्तियां भी हैं।
मंदिर के महंत वीरेंद्र बह्मचारी ने कहा कि कई पीढ़ियों से श्रद्धालु पूजन करते चले आ रहे हैं। क्षेत्र में पहले टीले थे। मान्यता है कि चामुंडा देवी की मूर्ति स्वत: प्रकट हुई। आबादी बढ़ी तो श्रद्धालुओं ने मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर में नौ देवियों के अलावा भैरों बाबा, बालाजी, हनुमान जी, गणेश जी, शंकर जी, काली देवी, महालक्ष्मी, राधा-कृष्ण, राम दरबार की मूर्तियां भी हैं।