आगरा में शनिवार की सुबह बादल छाए और बूंदाबांदी हुई तो दोपहर सुहानी रही, लेकिन शाम को फिर से बारिश शुरू हो गई, जो रात में रुक-रुक कर होती रही। हालांकि झमाझम बारिश की उम्मीद लिए लोगों को निराश होना पड़ा। बूंदाबांदी के कारण शनिवार को दिन में पारा सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा। शनिवार की छुट्टी और सुहाने मौसम के बीच ताजमहल पर शनिवार को सैलानी उमड़ पड़े। वीक एंड पर ताजमहल समेत स्मारक खोलने के आदेश के तीसरे सप्ताह भी शनिवार को 18 हजार से ज्यादा सैलानी ताज देखने के लिए पहुंचे। शनिवार को दिनभर मौसम सुहाना रहा। काले घने बादलों की ओट से झांकते संगमरमरी ताजमहल के साथ पर्यटकों ने सेल्फी लीं। पर्यटकों की भीड़ के कारण सेंट्रल टैंक की डायना बेंच पर फोटो खिंचवाने वालों को इंतजार करना पड़ा।
शनिवार को ताजनगरी का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में पारा सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा तो रात में यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। दिन में बादल छाए, पर बरसे नहीं, लेकिन शाम और रात में बूंदाबांदी जारी रही।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में बादलों की लुकाछिपी चलती रहेगी। दिन में बादलों के छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। इससे दिन में तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक का उछाल संभव है।
सामने की नहर की सफाई, म्यूजियम के पास काई जमी
ताजमहल में रॉयल गेट से मुख्य मकबरे के बीच सेंट्रल टैंक के दोनों ओर बनी नहरों की सफाई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने की। नहरी पानी में कोई गंदगी न तैरती नजर आए, इसके लिए एएसआई कर्मचारी जाल लेकर गंदगी निकालने में लगे रहे।
मुसीबत बना डायवर्जन: गंगाजल पाइप लाइन ने थाम दी 'व्यापार की रफ्तार', व्यापारियों के सामने माल पहुंचाने की समस्या
मुख्य मकबरे के सामने की नहरों के उलट म्यूजियम के पास वाले वाटर चैनलों में काई जमी नजर आई। जो पर्यटक सेंट्रल टैंक से म्यूजियम की ओर से निकले, उन्हें दोनों ओर के वाटर चैनल में काई जमी दिखी।
स्मारक पर्यटक
ताजमहल 18174
आगरा किला 4400
सिकंदरा 654
फतेहपुर सीकरी 534
एत्माद्दौला 206
महताब बाग 196
रामबाग 93
मरियम टूम 52
डेंगू का प्रकोप: आंखों में आंसू...गोद में बुखार से तपते 'लाल', दिल झकझोर देगा फिरोजाबाद का हाल