उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सब्जी दुकानदार को हड़काने का वीडियो वायरल होने के 13 दिन बाद महोबा के चरखारी से विधायक के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें वह डीएम-एसपी को अनाड़ी व किसानों से पैसा मांगने वाले अधिकारियों को जूता मारने की बात कहते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं एक वीडियो में अधिकारियों को चोर तक कह डाला। साथ ही कहा कि ये अधिकारी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
महोबा के चरखारी से विधायक बृजभूषण राजपूत ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान सवालों के जवाब में वह जिले के डीएम-एसपी पर आगबबूला नजर आए। बाहर से आ रहे हजारों श्रमिकों के लिए कोई व्यवस्था न होने पर विधायक ने दोनों आला अफसरों को अनाड़ी तक कह डाला। उन्होंने कहा कि वह भीड़ पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं। बड़ी-बड़ी बात करने से कुछ नहीं होता है।
विधायक ने कहा- आईएएस, आईपीएस की डिग्री लेने से कोई श्रेष्ठ नहीं बनता। कर्म करने से श्रेष्ठ बनता है। मैं जनता के लिए लड़ने वाला विधायक हूं। यह मेरा क्या बिगाड़ेंगे, ये चोर हैं। मैं लाठी डंडे खाकर और आंदोलन करके यहां तक पहुंचा हूं। ऐसे ही विधायक नहीं बन गया हूं। मेरे कोई पट्टे और ट्रैक्टर नहीं चल रहे हैं। जो अधिकारियों को चाय पिलाऊं। सोशल मीडिया पर जारी हुए दूसरे वायरल वीडियो में विधायक किसानों की पैसे मांगने की शिकायत पर ग्राम बमरारा के गेहूं क्रय केंद्र पहुंच गए।
चरखारी विधायक ने केंद्र प्रभारी प्रेमचंद्र के मौके पर न होने पर फोन से गौरहारी का किसान बनकर गेहूं बेचने की बात कही। साथ ही कमीशन देने की भी बात कही। जिस पर केंद्र प्रभारी ने अनाज का सैंपल रखने को कहा। इसके बाद विधायक आग बबूला हो गए। विधायक ने कहा कि किसानों के सम्मान में कोई दिक्कत आएगी तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर जूता चलेगा।
विधायक ने कहा, किसान से पैसे लोगे तो हम जूता चलाएंगे। मेरी बात रिकॉर्ड कर लें। मेरे ऊपर चाहे जितने मुकदमे लिख जाएं। मैं डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि विधायक होने की मर्यादा मैं अधिकारियों को अपमानित नहीं कर पा रहा था लेकिन अब मुझसे किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा। किसानों के लिए अधिकारियों को भी अपमानित करूंगा। चाहे मेरे ऊपर जितने मुकदमे लग जाएं।