घाटमपुर में साढ़ के भीतरगांव मार्ग पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले कोरथा गांव के 26 मृतकों के परिजनों ने मंगलवार को रिंद नदी के किनारे बाबा घाट पर एक साथ सिर मुंडवाए। सिर मुड़वाए सैकड़ों बच्चों, युवकों व वृद्धों को देखकर लोग गमगीन हो उठे। कोरथा गांव से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर रिंद नदी के किनारे बाबा घाट पर सुबह से ही परिजन पहुंचने लगे थे।
सभी के परिवार के एक सदस्य के लोटा लेने की क्रिया होते ही परिजन सिर मुंडवाते गए। हादसे में जान गंवाने वाली फूलमती के पति सियाराम ने लोटा लेने की क्रिया की है। इसी तरह मायावती के पति रामबाबू, मिथिलेश कुमारी के पति रामसजीवन, लीलावती के पति रामदुलारे, जयदेवी के पति शिवराम, रानी के पति रामशंकर तथा विनीता के पति कल्लू ने लोटा लिया।
सभी के परिवार के एक सदस्य के लोटा लेने की क्रिया होते ही परिजन सिर मुंडवाते गए। हादसे में जान गंवाने वाली फूलमती के पति सियाराम ने लोटा लेने की क्रिया की है। इसी तरह मायावती के पति रामबाबू, मिथिलेश कुमारी के पति रामसजीवन, लीलावती के पति रामदुलारे, जयदेवी के पति शिवराम, रानी के पति रामशंकर तथा विनीता के पति कल्लू ने लोटा लिया।