यूपी के कानपुर में गुरुवार को बारिश ने 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके पहले छह अक्तूबर को इतनी बारिश नहीं हुई। वर्ष 1973 में 72 मिमी बारिश हुई थी, उसके बाद अब छह अक्तूबर को 55 मिमी बारिश हुई है। बुधवार और गुरुवार दोनों दिन मिलाकर कुल 60.2 मिमी बारिश सीएसए की मौसम वेधशाला में रिकॉर्ड की गई है।
सीएसए मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि टाइफून नोरू के प्रभाव से मौसमी गतिविधियां बदली हैं। विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक कानपुर परिक्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इस समय चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। बादलों की श्रंखला प्रदेश के ऊपर है। इसी वजह से मानसून की वापसी कुछ दिनों के लिए टल गई है। टाइफून नोरू का असर खत्म होने के बाद ही मानसून की वापसी हो पाएगी।
सीएसए मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि टाइफून नोरू के प्रभाव से मौसमी गतिविधियां बदली हैं। विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक कानपुर परिक्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इस समय चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। बादलों की श्रंखला प्रदेश के ऊपर है। इसी वजह से मानसून की वापसी कुछ दिनों के लिए टल गई है। टाइफून नोरू का असर खत्म होने के बाद ही मानसून की वापसी हो पाएगी।