सोनू ने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा होगा कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा देकर उसी की जान ले लेगी। शातिर प्रमिका ने पहले प्यार में सोनू को अपना दिल दे दिया और फिर आखिर में उसी की जान की दुश्मन बन बैठी। प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले हत्या की साजिश रची और फिर सोनू को मौत के घाट उतार दिया। वहीं अब युवती के गिरफ्तार होने पर हत्या का राज खुला तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। पुलिस पूछताछ में प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी ने हत्या करना स्वीकार किया है। साथ ही हत्या की साजिश का पूरा सच उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोनू को प्यार में मिला धोखा
दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में परासौली गांव निवासी सोनू युवती से प्रेम करता था। दोनों के प्रेम संबंध के बारे में सोनू के परिजनों को भी पता था। वहीं गत दो सितंबर को संदिग्ध हालात में सोनू लापता हो गया था। परिजनों का आखिरी बार उससे चार सितंबर की शाम को संपर्क हुआ था, जिसके बाद उसके न मिलने पर पिता विनोद ने नौ सितंबर को बुढ़ाना थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।
सोनू को प्यार में मिला धोखा
दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में परासौली गांव निवासी सोनू युवती से प्रेम करता था। दोनों के प्रेम संबंध के बारे में सोनू के परिजनों को भी पता था। वहीं गत दो सितंबर को संदिग्ध हालात में सोनू लापता हो गया था। परिजनों का आखिरी बार उससे चार सितंबर की शाम को संपर्क हुआ था, जिसके बाद उसके न मिलने पर पिता विनोद ने नौ सितंबर को बुढ़ाना थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।