मेरठ के परीक्षितगढ़ में हुई दीपक की हत्या के छह दिन बाद पुलिस ने कटा सिर तो बरामद कर लिया लेकिन परिजनों और ग्रामीणों को पुलिस की थ्योरी हजम नहीं हो रही है। ग्रामीण और परिजन पुलिस जांच पर सवाल उठा रहे हैं। पीड़ित के पिता का आरोप है कि पुलिस को पहले ही दीपक का कटा सिर मिल गया था लेकिन पुलिस परिजनों को गुमराह करती रही। बता दें कि छह दिन तक लगातार पुलिस दीपक के कटे सिर को ढूंढ रही थी लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी थी।
रविवार को जब पुलिस की खूब किरकिरी हुई और गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया तो पुलिस ने रात को ही दीपक का कटा सिर घटनास्थल से 20 मीटर की दूरी से बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी के संग मिलकर हत्या को अंजाम देना बताया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं ग्रामीणों और परिजनों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उनका पुलिस से भरोसा उठ चुका है। वह सीबीआई से इस हत्याकांड की जांच की मांग करते हैं। आगे जानें आखिर कैसे दीपक की हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।
रविवार को जब पुलिस की खूब किरकिरी हुई और गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया तो पुलिस ने रात को ही दीपक का कटा सिर घटनास्थल से 20 मीटर की दूरी से बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी के संग मिलकर हत्या को अंजाम देना बताया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं ग्रामीणों और परिजनों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उनका पुलिस से भरोसा उठ चुका है। वह सीबीआई से इस हत्याकांड की जांच की मांग करते हैं। आगे जानें आखिर कैसे दीपक की हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।