भदोही के औराई कोतवाली से कुछ दूर स्थित एकता दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार रात करीब आठ बजे आरती के समय आग लग गई। हादसे में 67 लोग झुलस गए। जबकि तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। भदोही डीएम गौरांग राठी ने इसकी पुष्टि की है। झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं। वाराणसी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करीब 20 लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों में अंकुश सोनी (12), जया देवी (45), आरती चौबे (48), हर्ष वर्धन (8) और नवीन (10 ) शामिल है। डीएम के मुताबिक, आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग लगने के बाद वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा पंडाल धू-धूकर जलने लगा। मौके पर चीखपुकार मच गई। जिसे जिधर से रास्ता मिला भागने लगा। दमकल टीम ने एक घंटे में आग पर काबू पाया
भदोही जिले के औराई में पूजा पांडाल में आग लगने के बाद झुलसने वालों को पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल तक पहुंचाया। इसमें करीब 15 पीड़ितों को बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जबकि 20 घायलों को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के बर्न वार्ड में लाया गया।
बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में भी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को अलर्ट कर दिया गया। पूजा पंडाल में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस और जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया।
जानकारी मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर सीएमओ ने बीएचयू अस्पताल प्रशासन और मंडलीय अस्पताल के एसआईसी से बात कर पीड़ितों के इलाज संबंधी तैयारियां करने का निर्देश दिया।
साथ ही जिले की सीमा से सटे स्वास्थ्य केंद्रों और 108 नंबर की एंबुलेंस सेवा से जुड़े लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया। रात करीब सवा 11 बजे तक बीएचयू में करीब 15 पीड़ित पहुंच चुके थे, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया।