वाराणसी, जौनपुर और चंदौली जिले से शनिवार को महिला अपराध से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई जिसने सोचने पर विवश कर दिया। वाराणसी में रिंग रोड के किनारे नाले में औंधे मुंह युवती का शव मिला। हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। युवती के चेहरे और गले पर चोट के निशान हैं। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं चंदौली जिले के कोरडिया गांव के खेत में शनिवार सुबह बदहवास और अर्धनग्न हालत में एक युवती मिली। उसने तिरपाल से शरीर को ढंक रखा था। युवती न कुछ बोल पा रही है और न ही किसी को पहचान पा रही है। उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।
इधर, जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र में एक किशोरी का शव उसके घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर रेल पटरी पर मिला हत्या की आशंका जताई जा रही है। किशोरी के पिता ने किसी साजिश की आशंका जताई है। तीनों जिलों में पुलिस इन वारदातों को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी है।
इधर, जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र में एक किशोरी का शव उसके घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर रेल पटरी पर मिला हत्या की आशंका जताई जा रही है। किशोरी के पिता ने किसी साजिश की आशंका जताई है। तीनों जिलों में पुलिस इन वारदातों को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी है।