वाराणसी जिले में अपराधियों के लिए यह गुजरता साल काल बना रहा। कई बड़े मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी संपत्ति भी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की। रियल इस्टेट कंपनी शाइन सिटी, नीलगिरी इंफ्रासिटी और नीट सॉल्वर गिरोह के आरोपी सलाखों के पीछे हैं। अपनों पर भी कार्रवाई करने से कमिश्नरेट पुलिस पीछे नहीं हटी।
मऊ के घोसी सीट से बसपा सांसद अतुल राय के चर्चित प्रकरण में डीएसपी अमरेश सिंह बघेल को बर्खास्त कर जेल भेजा गया। व्यापारियों और चिकित्सकों के लिए सिरदर्द बने दो लाख इनामी बदमाश दीपक वर्मा को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। गुजरते साल में कुछ ऐसी भी घटनाएं हुईं, जिनके लिए खून के रिश्ते पानी हो गए। संपत्ति, प्रेम संबंधों में अपनों ने ही अपनों की हत्या कर दी। अपराध के ऐसे मामले भी सामने आए जिससे लोग सहम गए।
मऊ के घोसी सीट से बसपा सांसद अतुल राय के चर्चित प्रकरण में डीएसपी अमरेश सिंह बघेल को बर्खास्त कर जेल भेजा गया। व्यापारियों और चिकित्सकों के लिए सिरदर्द बने दो लाख इनामी बदमाश दीपक वर्मा को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। गुजरते साल में कुछ ऐसी भी घटनाएं हुईं, जिनके लिए खून के रिश्ते पानी हो गए। संपत्ति, प्रेम संबंधों में अपनों ने ही अपनों की हत्या कर दी। अपराध के ऐसे मामले भी सामने आए जिससे लोग सहम गए।