28 January 2022
19 May 20225 mins 49 secs
मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. 2003 में रिलीज हुई एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया और निर्माता हैं विधु विनोद चोपड़ा. फिल्म में संजय दत्त, सुनील दत्त, अरशद वारसी, जिमी शेरगिल, ग्रेसी सिंह और बोमन ईरानी मुख्य भूमिकाओं में थे और फिल्म को संगीत से सजाया अन्नु मलिक और संजय वांड्रेकर ने। मुन्ना भाई एबीबीएस में सुनील दत्त ने संजय के पिता का किरदार निभाया था. इससे पहले रॉकी और क्षत्रिय में भी सुनील दत्त ने संजय दत्त के पिता की भूमिका निभाई लेकिन ये आखिरी फिल्म थी जब दोनों ने एक साथ स्क्रीन साझा किया...तो चलिए आज आपको सुनाते हैं मुन्ना भाई एमबीबीएस से जुड़ीं दिलचस्प बातें...
18 May 20225 mins 56 secs
आज बात होगी सदाबहार, हर दिल अजीज, सभी की चहेती फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 19 अक्टूबर 1995 को शाहरुख के 30वें जन्मदिन से कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुई ये फिल्म एक बड़ी हिट थी। फिल्म में राज और सिमरन की दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी दिखाई गई थी। मुख्य भूमिकाओं में थे शाहरुख खान और काजोल और इसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था. गीत लिखे थे आनद बक्शी ने और संगीत से सजाया था जतिन ललित ने...यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है। अपनी रिलीज़ के 25 साल तक ये फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में दिखाई जाती रही...तो चलिए सुनाते हैं फिल्म से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें....
17 May 20224 mins 55 secs
21 जून 2019 में रिलीज हुई शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर सुपर ब्लॉकबस्टर थी और 2019 की सबसे बड़ी हिट थी। साथ ही ये शाहिद कपूर की पहली फिल्म बनी जिसने 300 करोड़ की कमाई पार की. कबीर सिंह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी है। कबीर सिंह 2017 में आई तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. दोनों ही फिल्मों को संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है. अर्जुन रेड्डी में विजय देवराकोंडा मुख्य भूमिका में दिखाई दिए जबकि कबीर सिंह में वहीं किरदार शाहिद कपूर ने निभाया. निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी ने अर्जुन रेड्डी से ही अपना डेब्यू किया था और इसके शीर्षक से जुड़ी कहानी भी दिलचस्प है. दरअसल जब संदीप वांगा रेड्डी अपनी फिल्म अर्जुन रेड्डी की शूटिंग कर रहे थे तब उनके बेटे का जन्म हुआ। इसलिए उन्होंने फिल्म के मुख्य किरदार पर अपने बेटे का नाम रखने का फैसला किया और बेटे का नाम अर्जुन रेड्डी रखा.
16 May 20225 mins 35 secs
आज बात होगी मखमली आवाज से नवाजे गए सदाबहार गायक मोहम्मद रफी और नैसर्गिक प्रतिभा के धनी गायक किशोर कुमार की। हमेशा इस बात पर बहस होती है कि दोनों गायकों में बेहतर कौन था और दोनों एकदूसरे को अंदरखाने पसंद नहीं करते थे। क्या सच में ऐसा था..
15 May 20225 mins 3 secs
आज हम बात करेंगे अल्लू अर्जुन की हालिया सुपरहिट फिल्म पुष्पा की. बताएंगे कि कैसे महामारी के दौर में इसे बनाया गया और अल्लू अर्जुन से पहले पुष्पा का किरदार किस अभिनेता को दिया गया था. और सिर्फ एक गाने के लिए सामंथा अक्किनेनी ने उतनी फीस ले ली जितनी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पूरी फिल्म के लिए मिलती है...तो चलिए शुरू करते हैं। 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-द राइज ने भारतीय सिनेमा में जो इतिहास रचा वो हमेशा के लिए याद किया जाता रहेगा। पुष्पा को लिखा और निर्देशित किया है सुकुमार ने और मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल आदि...यह फिल्म अल्लू अर्जुन-सुकुमार की जोड़ी की तीसरी फिल्म है। इस जोड़ी ने दो सुपरहिट फिल्में आर्य और आर्य 2 दी हैं, दोनों म्यूजिकल हिट थीं और आर्य तो ब्लॉकबस्टर बनी थी. शुरुआत में निर्देशक सुकुमार पुष्पा पर वेबसीरीज बनाना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना विचार बदल दिया और फिल्म को 2 भागों में बनाने का फैसला किया।
14 May 20224 mins 55 secs
आज बात करेंगे 12 मार्च 1971 में आई फिल्म आनंद की. इस ड्रामा फिल्म के निर्देशक थे ऋषिकेश मुखर्जी और इसकी कहानी और संवाद गुलजार ने लिखे थे. आनंद में मुख्य भूमिकाओं में थे राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, सुमिता सान्याल, रमेश देव और सीमा देव...गीत लिखे थे योगेश और गुलजार ने और संगीत दिया था सलिल चौधरी ने...ये अमिताभ बच्चन के करियर की पहली हिट फिल्म भी थी. फिल्म के निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने अपने जिगरी दोस्त राज कपूर को ध्यान में रखते हुए 1954 में आनंद की कहानी लिखनी शुरू की थी। यह फिल्म राज कपूर के साथ उनकी दोस्ती पर आधारित है। फिल्म का मशहूर डायलॉग बाबू मोशाय तो आपको याद ही होगा. बाबू मोशाई शब्द का अर्थ है महान सज्जन. राज कपूर अक्सर इस शब्द से ऋषिकेश मुखर्जी को प्यार से संबोधित करते थे और इन्हीं शब्दों को मुखर्जी ने फिल्म में राजेश खन्ना का तकिया कलाम बना दिया...
13 May 20223 mins 57 secs
2007 में आई फिल्म भूल भुलैया का निर्देशन किया था प्रियदर्शन ने। ये वो दौर था जम कॉमेडी फिल्में में प्रियदर्शन की तूती बोल रही थी. दरअसल फिल्म भूल भुलैया 1993 में आई मलयालम फिल्म मणिचित्रथजु की हिंदी रीमेक थी, जिसमें मोहन कुमार और शोभना मुख्य किरदारों में थे और शोभना ने इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था. इस फिल्म को बनाया था मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक फाजिल ने. फाजिल मलयालय फिल्मों के मशहूर अभिनेता फहद फाजिल के पिता है और फहद फाजिल को तो आप फिल्म पुष्पा में एसपी भंवर सिंह शेखावत के रोल में देख ही चुके होंगे। खैर निर्देशक प्रियदर्शन ने मूल फिल्म मणिचित्रथजु में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया...फिल्म की सफलता को देखते हुए प्रियदर्शन ने इसका हिंदी रीमेक का फैसला किया। मुख्य किरदार में अक्षय कुमार उनकी पहली पसंद थे क्योंकि अक्षय कुमार उनके साथ पहले भी तीन फिल्में कर चुके थे।
12 May 20223 mins 59 secs
16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म कुछ-कुछ होता है ने हिंदी फिल्मों को एक नया आयाम दिया. फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान ने. फिल्म में संगीत दिया था जतिन-ललित ने जो आज भी खूब गुनगुनाया जाता है..कुछ कुछ होता है पहली बॉलीवुड फिल्म बनी, जिसने प्रमुख अभिनय श्रेणियों के लिए सभी फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे. तो चलिए बताते हैं इस फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें...
11 May 20224 mins 9 secs
11 नवंबर 2011 को रिलीज हुई इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म रॉकस्टार में रणबीर कपूर और नरगिस फाकरी मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म में संगीत दिया था ए आर रहमान ने और गीत लिखे थे इरशाद कामिल ने. तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म रॉकस्टार से जुड़ी दिलचस्प बातें. इम्तियाज अली ने 2007 में जब वी मेट के बाद रॉकस्टार और लव आजकल की पटकथा लिखनी शुरू की थी, और मूल रूप से रॉकस्टार के मुख्य किरदार जॉर्डन की भूमिका के लिए ऋतिक रोशन उनके दिमाग में थे, हालांकि ऋतिक रोशन ने मना कर दिया, क्योंकि उन्हें यह पसंद नहीं था कि फिल्म में जॉर्डन की मौत हो जाए. रितिक का ये भी मानना था कि स्क्रिप्ट जॉर्डन और हीर के बीच के प्यार पर कम और एक संगीतकार के बनने और बिगड़ने पर ज्यादा केंद्रित है। फिर अली ने रॉकस्टार की कहानी सैफ अली खान को सुनाई. सैफ के सामने दो फिल्मों रॉकस्टार और लव आजकल की कहानियां थीं. सैफ को भी रॉकस्टार पसंद नहीं आई और उन्होंने लव आजकल चुनी. इसके बाद इम्तियाज अली लव आजकल बनाने में जुट गए लेकिन उनके दिमाग से रॉकस्टार की कहानी नहीं गई.
10 May 20224 mins 12 secs
आज हम बात करेंगे अपने जमाने के मशहूर हास्य अभिनेता देवेन वर्मा की. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग का लोहा लोग आज भी मानते हैं। देवेन वर्मा ने 42 साल तक बॉलीवुड में काम किया और बाद में एक्टिंग से खुद ही अपने आप को अलग कर लिया। एक इंटरव्यू के दौरान देवेन ने एक्टिंग से किनारा करने की वजह बदलती तहजीब को बताया था। देवेन ने एक्टिंग से तो किनारा कर लिया था लेकिन फिल्मों से अपना जुड़ाव कम नहीं कर पाए थे। इसी वजह से देवेन ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी फिल्म इंडस्ट्री में योगदान दिया।