लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
6 February 20234 mins 47 secs
24 मई 1973. जगह ब्राजील की सेंटा रीटा जेल. एक 19 साल का लड़का जेल में बंद अपने पिता से मिलने पहुंचता है. पुलिसकर्मी दोनों को एकांत कमरे में छोड़कर चले जाते हैं. थोड़ी की देर में कमरे से चीखने की आवाज आने लगती है. पुलिसकर्मी जैसे ही कमरे का दरवाजा खोलते हैं उनके होश उड़ जाते हैं. लड़के के हाथ में उसके पिता का दिल था जिसे वो नोच-नोचकर खा रहा था. फर्श पर चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था और पिता की लाश जमीन पर पड़ी होती है. लड़के ने उस धारदार हथियार से पिता की हत्या कर दी थी जिसे वो छिपाकर लाया था. जुर्म की दुनिया में आज बात होगी एक ऐसे सीरियल किलर की जिसे ब्राजील के लोगों ने सिर आंखों में बिठाया. वजह ये थी कि उसके ज्यादातर शिकार अपराधी या भ्रष्टाचारी थे. उसने हत्यारों, बलात्कारियों, ड्रग डीलरों, धोखेबाजों, चोरों और ऐसे ही 100 लोगों को मौत के घाट उतारा. ब्राजील के इस सीरियल किलर का नाम पेड्रो रोड्रिग्स है.पेड्रो रोड्रिग्स ने जेल में अपने पिता की हत्या इसलिए की क्योंकि उसके पिता ने उसकी मां और बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अपनी मां और बहन की मौत से उसे गहरा सदमा हुआ और उसने पिता को खत्म करने की ठानी. पिता की हत्या के जुर्म में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद पेड्रो को एक बलात्कारी सहित दो अन्य अपराधियों के साथ पुलिस की गाड़ी में कोर्ट ले जाया जा रहा था. जब पुलिस ने कोर्ट पहुंचकर गाड़ी का दरवाजा खोला तो उन चार कैदियों में एक की मौत हो चुकी होती है। दरअसल पेड्रो ने बलात्कारी कैदी की हत्या कर दी थी.
4 February 202310 mins 7 secs
तारीख 9 अप्रैल 2017 को आग की लपटों में कैद वो इमारत, कोई मामूली घटना नहीं थी, बल्कि एक साज़िश थी. पुलिस को इस बात का अंदेशा तब हुआ, जब इमारत में दाखिल होते ही उनकी मुलाकात रूह कंपा देने वाले एक मंज़र से हुई...
3 February 20237 mins 2 secs
जुर्म की दुनिया में कभी-कभार कुछ ऐसी वारदातें पेश आती हैं, जिनपर यकीन कर पाना एक इंसानी दिमाग के लिए मुश्किल हो जाता है. आज की वारदात के भी कई चेहरे हैं, जो अपशगुन, श्राप, अंधविश्वास से होते हुए क़त्ल तक ले जाते हैं...
2 February 20237 mins 22 secs
57 दिनों से बंद अनुपमा के नंबर से अचानक सूरज के मोबाइल पर मैसेज का यूं आना, उसके ज़ेहन में किसी अनहोनी के ख्याल को पनाह दे रहा था. दरअसल अब इस वाकये की हकीकत इत्तेफाक और वारदात के बीच कहीं थी, जिसका खुलासा आगे की कहानी में होने वाला था...
1 February 20235 mins 16 secs
नमस्कार आप सुन रहे हैं अमर उजाला आवाज और मैं आसिफ अपराध लोक में सुनाने जा रहा हूं देश के ऐसे सीरियल किलर की कहानी जो था तो एक दर्जी लेकिन वक्त के साथ खूंखार हत्या बन गया...ये दिन में खामोशी से लोगों के कपड़े सिलता लेकिन रात होते ही शैतान बनकर कत्ल करता...इसके सिर 33 लोगों की हत्या का इल्जाम लगा...इसका नाम है आदेश खामरा...
31 January 20237 mins 14 secs
अक्सर जब कभी किसी शख्स पर कोई इल्ज़ाम लग जाता है, तो खुद को बेकसूर साबित करना भी उसी के जिम्मे होता है, अब चाहे इसके लिए वो दलील दे, कानून के सामने सबूत पेश करे या फिर खुद तफ्तीश ही क्यों न करे. आज एक ऐसी ही कहानी, जिसकी जमीन थी राजस्थान का मेंहदीपुर बालाजी...
30 January 20236 mins 54 secs
16 नवंबर 1957 की सुबह अमेरिका के प्लेनफील्ड शहर में एक हार्डवेयर स्टोर की मालकिन बर्निस वर्डेन गायब हो जाती हैं। बर्निस वर्डेन के बेटे, डिप्टी शेरिफ फ्रैंक वर्डेन, शाम 5:00 बजे के आसपास स्टोर में दाखिल होते हैं तो उन्हें.... दुकान का कैश रजिस्टर खुला मिलता है और फर्श पर खून के धब्बे दिखाई देते हैं...लेकिन उनकी मां वहां मौजूद नहीं होती हैं...फ्रैंक जांचकर्ताओं को बताते हैं कि शाम को उसकी मां के लापता होने से पहले गीन नाम का शख्स स्टोर में था और एक गैलन एंटीफ्रीज के लिए बिक्री पर्ची वर्डेन द्वारा लिखी गई आखिरी रसीद थी...पर्ची एड गीन के नाम से थी....
28 January 20236 mins 54 secs
जुर्म की दुनिया में आज कहानी एक ऐसी पुलिस तफ्तीश की, जिसने बिना सबूत और सुराग के बस बयान के बदौलत क़त्ल की एक खौफनाक साज़िश का खुलासा किया और इस मामले को पहचान दी दीशित जरीवाला हत्याकांड के तौर पर...
27 January 20238 mins 12 secs
जुर्म की दुनिया में आज बात होगी एक ऐसे अमेरिकी नेक्रोफाइल सीरियल सेक्स किलर की, जो मासूमों को न सिर्फ मौत देता, बल्कि मकतूल के जिस्म को अपनी हवस बुझाने का ज़रिया भी बनाता..
25 January 20235 mins 53 secs
जुर्म की दुनिया में आज बात होगी एक ऐसे दक्षिण अफ्रीकी सीरियल किलर की, जिसने साल 1996 से 1997 के बीच, महज़ एक साल में 27 हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया, यही नहीं बल्कि यह सीरियल किलर बलात्कार, डकैती और 26 लोगों की हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधीक गतिविधियों में भी शामिल रहा...