अमृतसर। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी व डा. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि 1984 में श्री हरमंदिर साहिब पर हुए हमले में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का हाथ था। उन्होंने कहा कि यह खुलासा सेना के जनरल की ओर से किया गया था, जिसमें उन्होंने तब हुए हमले में प्रकाश सिंह बादल और भाजपा नेता लाल कृष्ण अडवानी को जिम्मेदार ठहराया था। यह बात सोमवार को उन्होंने विधानसभा पूर्वी हलके का दौरे के दौरान कही।
डा. सिद्धू ने कहा कि शहर में एक महिला की वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीपीसीसी के प्रधान की गाड़ी के नीचे कुचले जाने का आरोप लगा रही है। इस तरह के आरोप सरासर गलत हैं। वह महिला अफवाहें फैला रही है। कांग्रेस कमेटी की सीनियर नेता प्रिंयका गांधी ने धी पंजाब दी, अपना हक जानदी, अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत चुनावी मैनिफेस्टो को लेकर अपने हलके में महिलाओं के साथ बातचीत की। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसी भाजपा के कार्यकर्ता के घर में ईडी की रेड क्यों नहीं करवा रही। उन्होंने पश्चिम बंगाल की तरह पंजाब विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के दावे किए हैं।
डा. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि 1984 में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पर कांग्रेस सरकार द्वारा करवाए गए हमले को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बचाव करते हुए कहा कि तब प्रकाश सिंह बादल और लाल कृष्ण आडवाणी ने उन्हें गुमराह किया था।
पीएम का विरोध करने की अपील
डा. नवजोत कौर सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में होने वाली रैलियों का विरोध करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब का सारा पैसा आरूसा आलम पाकिस्तान ले गई है। यहीं नहीं कैप्टन पर 3 शादियां करने के आरोप लगाते हुए कहा कि वे बताएं कि वह सिख हैं, हिंदू हैं या मुस्लमान।
अमृतसर। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी व डा. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि 1984 में श्री हरमंदिर साहिब पर हुए हमले में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का हाथ था। उन्होंने कहा कि यह खुलासा सेना के जनरल की ओर से किया गया था, जिसमें उन्होंने तब हुए हमले में प्रकाश सिंह बादल और भाजपा नेता लाल कृष्ण अडवानी को जिम्मेदार ठहराया था। यह बात सोमवार को उन्होंने विधानसभा पूर्वी हलके का दौरे के दौरान कही।
डा. सिद्धू ने कहा कि शहर में एक महिला की वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीपीसीसी के प्रधान की गाड़ी के नीचे कुचले जाने का आरोप लगा रही है। इस तरह के आरोप सरासर गलत हैं। वह महिला अफवाहें फैला रही है। कांग्रेस कमेटी की सीनियर नेता प्रिंयका गांधी ने धी पंजाब दी, अपना हक जानदी, अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत चुनावी मैनिफेस्टो को लेकर अपने हलके में महिलाओं के साथ बातचीत की। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसी भाजपा के कार्यकर्ता के घर में ईडी की रेड क्यों नहीं करवा रही। उन्होंने पश्चिम बंगाल की तरह पंजाब विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के दावे किए हैं।
डा. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि 1984 में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पर कांग्रेस सरकार द्वारा करवाए गए हमले को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बचाव करते हुए कहा कि तब प्रकाश सिंह बादल और लाल कृष्ण आडवाणी ने उन्हें गुमराह किया था।
पीएम का विरोध करने की अपील
डा. नवजोत कौर सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में होने वाली रैलियों का विरोध करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब का सारा पैसा आरूसा आलम पाकिस्तान ले गई है। यहीं नहीं कैप्टन पर 3 शादियां करने के आरोप लगाते हुए कहा कि वे बताएं कि वह सिख हैं, हिंदू हैं या मुस्लमान।