Hindi News
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Rain and hail in Jaipur for the second time in three days now the icy wind of Jammu-Ladakh will increase chill
{"_id":"636db9323ffe0c30c7689d87","slug":"rain-and-hail-in-jaipur-for-the-second-time-in-three-days-now-the-icy-wind-of-jammu-ladakh-will-increase-chill","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather: जयपुर में तीन दिन में दूसरी बार बारिश-ओले, अब जम्मू-लद्दाख की बर्फीली हवा और बढ़ाएगी ठिठुरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather: जयपुर में तीन दिन में दूसरी बार बारिश-ओले, अब जम्मू-लद्दाख की बर्फीली हवा और बढ़ाएगी ठिठुरन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 11 Nov 2022 08:25 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जयपुर में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम ने करवट ली। बादल उमड़े और ढाई बजते-बजते तेज बारिश शुरू हो गई। चने के आकार के ओले भी गिरे। इस दौरान तेज हवाएं चलीं, जिसकी वजह से दिन में ही ठिठुरन बढ़ गई। करीब आधा घंटा हुई बारिश से पारा गिरा है। आज से जम्मू-लद्दाख की हवाएं ठिठुरन बढ़ाएंगी।
बुधवार रात में भी जयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। विशेषज्ञों के मुताबिक, मौसम में अचानक बदलाव लोकल लेवल पर हुई क्लाउडिंग से हुआ। इसका असर जयपुर के अलावा सीकर और नागौर जिलों में भी देखने को मिला। चंद्रग्रहण वाले दिन यानी 8 नवंबर को भी जयपुर जिले में ओले गिरे थे।
सीकर में देर रात रुक-रुककर बारिश होती रही। इसके बाद गुरुवार सुबह से बादल छाए रहे। जिले में अन्य स्थानों पर भी देर रात को हल्की बारिश हुई। दिन भर बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। नागौर और भरतपुर के आसपास भी हल्के बादल छाए रहे। पर बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, नागौर में शुक्रवार सुबह हल्की धुंध छा सकती है। साथ ही, चक्रवाती बादलों का ठहराव भी लंबे समय तक रहना है। ठंडक का असर बढ़ने से दिन के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। उधर, सर्दी का दौर शुरू होते ही शहर में जगह-जगह गर्म कपड़ों की दुकानें सज चुकी हैं और ग्राहक खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं।
बारिश-ओलावृष्टि से बढ़ी सर्दी...
राजस्थान में दो दिन पहले हुई बारिश-ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इससे भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर चूरू और हनुमानगढ़ में रात और दिन का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है। यहां का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। देर रात और अलसुबह कई शहरों में हल्का कोहरा और धुंध भी छायी रही। हल्की हवा चलने से गुरुवार को ठंड भी बढ़ गई। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ एरिया में सुबह वातावरण में हल्की धुंध, कोहरा छाया रहा, लेकिन सूरज चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो गया।
कल से आने लगेगी उत्तरी हवाएं, बढ़ेगी ठंड...
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, कल से उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। हाल ही में वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का कुछ असर हिमाचल, उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। इससे वहां हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होगी। जम्मू-लद्दाख में बुधवार को बर्फबारी हुई। इस सिस्टम के पास आउट होने के बाद बफीर्ली हवाएं आने लगेंगी। इससे मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगेगा। राजस्थान में 11 नवंबर से उत्तरी हवाओं का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। दिन-रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।