न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 12 Oct 2021 07:43 PM IST
राजस्थान के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में हुई घटना की तुलना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना के साथ करने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। जयपुर में एक सवाल के जवाब में गहलोत ने भाजपा नेताओं को बेवकूफ करार दे डाला और कहा कि भाजपा नेताओं को राजस्थान आना चाहिए और यहां आकर देखना चाहिए कि काम किस तरह होता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, 'हनुमानगढ़ी की घटना की तुलना लखीमपुर से करना गलत है। ये भाजपा के लोग बेवकूफ हैं। बेवकूफों की क्या कमी है देश में।' उन्होंने कहा कि अमित शाह और भाजपा के नेताओं को राजस्थान आना चाहिए और देखना चाहिए कि यहां कितना बेहतरीन काम हो रहा है। उन्होंने बिजली संकट को लेकर भी केंद्र को निशाने पर लिया।
गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान क्यों आएंगे? वह वहां जाएंगे जहां विपक्ष की सरकार है। हनुमानगढ़ की घटना में सभी लोगों को पकड़ लिया गया है। ऐसे में भाजपा नेताओं के मृतक के घर जाने का क्या मतलब है। मुख्यमंत्री ने कहा, 'इनकी यही तो मूर्खता है। मीडिया और सोशल मीडिया पर एजेंडा चलाते रहते हैं। हनुमानगढ़ जाना था तो पहले दिन जाना चाहिए था।'
विस्तार
राजस्थान के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में हुई घटना की तुलना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना के साथ करने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। जयपुर में एक सवाल के जवाब में गहलोत ने भाजपा नेताओं को बेवकूफ करार दे डाला और कहा कि भाजपा नेताओं को राजस्थान आना चाहिए और यहां आकर देखना चाहिए कि काम किस तरह होता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, 'हनुमानगढ़ी की घटना की तुलना लखीमपुर से करना गलत है। ये भाजपा के लोग बेवकूफ हैं। बेवकूफों की क्या कमी है देश में।' उन्होंने कहा कि अमित शाह और भाजपा के नेताओं को राजस्थान आना चाहिए और देखना चाहिए कि यहां कितना बेहतरीन काम हो रहा है। उन्होंने बिजली संकट को लेकर भी केंद्र को निशाने पर लिया।
गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजस्थान क्यों आएंगे? वह वहां जाएंगे जहां विपक्ष की सरकार है। हनुमानगढ़ की घटना में सभी लोगों को पकड़ लिया गया है। ऐसे में भाजपा नेताओं के मृतक के घर जाने का क्या मतलब है। मुख्यमंत्री ने कहा, 'इनकी यही तो मूर्खता है। मीडिया और सोशल मीडिया पर एजेंडा चलाते रहते हैं। हनुमानगढ़ जाना था तो पहले दिन जाना चाहिए था।'