हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। धौलाधार, लाहौल और भरमौर की पहाड़ियों में वीरवार को हिमपात हुआ है। राजधानी शिमला समेत कई क्षेत्रों में दिन भर झमाझम बारिश भी हुई। बारिश-बर्फबारी होने से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कई जगह बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।
लाहौल घाटी की घेपन पीक, ड्रिलबु, सेवन सिस्टर पीक, बारालाचा और रोहतांग दर्रा पर हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से जनजातीय इलाकों में तापमान लुढ़क गया है। सितंबर के पहले सप्ताह से पहाड़ों पर बर्फबारी के क्रम को सर्दियों का आगाज माना जा रहा है। हल्की बर्फबारी के बावजूद मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि चोटियों पर हिमपात होने के बावजूद निगम की लंबी दूरी की बस सेवा जारी है। धौलाधार की पहाड़ियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है। जिला चंबा के उपमंडल भरमौर की ऊपरी पहाड़ियों पर भी वीरवार को हल्का हिमपात हुआ है। भरमौर के मणिमहेश, कुगति, चौबिया, सुपा, बडग्राम, कंवारसी, घटौर, जालसू जोत पर हल्का हिमपात हुआ है।
उधर, रामुपर विकास खंड की दुर्गम पंचायत फांचा में ओलावृष्टि से किसान-बागवानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। राजधानी शिमला में वीरवार दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। वीरवार को शिमला में अधिकतम तापमान 22.0, ऊना में 34.3, सोलन में 27.0, नाहन में 27.8, कांगड़ा में 31.2, धर्मशाला में 26.8, भुंतर में 29.0, सुंदरनगर में 31.0, कल्पा में 20.4, हमीरपुर में 32.4, बिलासपुर में 32.5 और मंडी में 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। धौलाधार, लाहौल और भरमौर की पहाड़ियों में वीरवार को हिमपात हुआ है। राजधानी शिमला समेत कई क्षेत्रों में दिन भर झमाझम बारिश भी हुई। बारिश-बर्फबारी होने से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कई जगह बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।
लाहौल घाटी की घेपन पीक, ड्रिलबु, सेवन सिस्टर पीक, बारालाचा और रोहतांग दर्रा पर हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से जनजातीय इलाकों में तापमान लुढ़क गया है। सितंबर के पहले सप्ताह से पहाड़ों पर बर्फबारी के क्रम को सर्दियों का आगाज माना जा रहा है। हल्की बर्फबारी के बावजूद मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि चोटियों पर हिमपात होने के बावजूद निगम की लंबी दूरी की बस सेवा जारी है। धौलाधार की पहाड़ियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है। जिला चंबा के उपमंडल भरमौर की ऊपरी पहाड़ियों पर भी वीरवार को हल्का हिमपात हुआ है। भरमौर के मणिमहेश, कुगति, चौबिया, सुपा, बडग्राम, कंवारसी, घटौर, जालसू जोत पर हल्का हिमपात हुआ है।
उधर, रामुपर विकास खंड की दुर्गम पंचायत फांचा में ओलावृष्टि से किसान-बागवानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। राजधानी शिमला में वीरवार दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। वीरवार को शिमला में अधिकतम तापमान 22.0, ऊना में 34.3, सोलन में 27.0, नाहन में 27.8, कांगड़ा में 31.2, धर्मशाला में 26.8, भुंतर में 29.0, सुंदरनगर में 31.0, कल्पा में 20.4, हमीरपुर में 32.4, बिलासपुर में 32.5 और मंडी में 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।