उपचुनाव के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी में रूबरू हुए। वाराणसी में उन्होंने इस दौरान दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम में शिरकत की। मंगलवार को वह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हार के पीछे महंगाई को कारण बताने के बयान से हुई केंद्र सरकार की किरकिरी के बाद हो रहे इस कान्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री अपनी सरकार के चार साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति पर प्रस्तुति के जरिये जानकारी देंगे।
साथ ही प्रदेश सरकार की भी बड़ी उपलब्धियों से भी सम्मेलन को अवगत कराएंगे। सूत्रों के अनुसार यह प्रस्तुति सरकार का चार साल का रिपोर्ट कार्ड होगा। वाराणसी प्रवास के चलते ही सीएम सोमवार से बुधवार तक शीत सत्र की शेष बैठकों में शामिल नहीं हो सकेंगे। उनकी अनुपस्थिति में वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और सुरेश भारद्वाज को विपक्ष के हमलों का जवाब देने का जिम्मा सौंपा गया है।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नए स्वरूप का लोकार्पण किया, तो इसका सीधा प्रसारण हिमाचल प्रदेश में 68 स्थानों पर किया गया। शिमला में यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा की अध्यक्षता में गंज मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी और कार्यक्रम के प्रदेश सह प्रभारी कर्ण नंदा, प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट, चेयरमैन गणेश दत्त, दीपक शर्मा, मंजू सूद, रजनी सिंह, अनिल सूद और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि ‘सोच ईमानदार, काम दमदार फिर एक बार भाजपा सरकार’ के नारे के साथ भाजपा नई ऊर्जा के साथ अग्रसर हो रही है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और ‘भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम’ के प्रभारी राम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इतिहास का नया अध्याय रचा जा रहा है। रानी अहिल्याबाई और राजा रणजीत सिंह के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम को नया रूप दिया है। सभी सनातनियों की वर्र्षों पुरानी मनोकामना पूरी हुई है। इस अवसर पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप इस कार्यक्रम में दिल्ली से जुड़े। इस समारोह का 51 हजार से अधिक स्थानों पर लाइव प्रसारण भी किया गया।
विस्तार
उपचुनाव के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी में रूबरू हुए। वाराणसी में उन्होंने इस दौरान दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम में शिरकत की। मंगलवार को वह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हार के पीछे महंगाई को कारण बताने के बयान से हुई केंद्र सरकार की किरकिरी के बाद हो रहे इस कान्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री अपनी सरकार के चार साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति पर प्रस्तुति के जरिये जानकारी देंगे।
साथ ही प्रदेश सरकार की भी बड़ी उपलब्धियों से भी सम्मेलन को अवगत कराएंगे। सूत्रों के अनुसार यह प्रस्तुति सरकार का चार साल का रिपोर्ट कार्ड होगा। वाराणसी प्रवास के चलते ही सीएम सोमवार से बुधवार तक शीत सत्र की शेष बैठकों में शामिल नहीं हो सकेंगे। उनकी अनुपस्थिति में वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और सुरेश भारद्वाज को विपक्ष के हमलों का जवाब देने का जिम्मा सौंपा गया है।
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नए स्वरूप का लोकार्पण किया, तो इसका सीधा प्रसारण हिमाचल प्रदेश में 68 स्थानों पर किया गया। शिमला में यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा की अध्यक्षता में गंज मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी और कार्यक्रम के प्रदेश सह प्रभारी कर्ण नंदा, प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट, चेयरमैन गणेश दत्त, दीपक शर्मा, मंजू सूद, रजनी सिंह, अनिल सूद और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि ‘सोच ईमानदार, काम दमदार फिर एक बार भाजपा सरकार’ के नारे के साथ भाजपा नई ऊर्जा के साथ अग्रसर हो रही है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और ‘भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम’ के प्रभारी राम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इतिहास का नया अध्याय रचा जा रहा है। रानी अहिल्याबाई और राजा रणजीत सिंह के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम को नया रूप दिया है। सभी सनातनियों की वर्र्षों पुरानी मनोकामना पूरी हुई है। इस अवसर पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप इस कार्यक्रम में दिल्ली से जुड़े। इस समारोह का 51 हजार से अधिक स्थानों पर लाइव प्रसारण भी किया गया।