{"_id":"6386e86ef9afd8719a3b59e9","slug":"budhwar-upay-wednesday-dos-and-donts-budhwar-ke-din-kya-kare-kya-nhi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, झेलनी पड़ सकती है बड़ी परेशानी","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, झेलनी पड़ सकती है बड़ी परेशानी
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Wed, 30 Nov 2022 10:52 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Budhwar Upay : हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणपति का दिन मन जाता है। इस दिन लोग विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे काम भी हैं, जिन्हे बुधवार के दिन करना उचित नहीं माना जाता है। इन कार्यों को करने से जीवन में दरिद्रता आती है।
बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, झेलनी पड़ सकती है बड़ी परेशानी
- फोटो : iStock
Budhwar Upay : हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणपति का दिन मन जाता है। इस दिन लोग विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। बुधवार के दिन भक्तगण सुख, शांति और समृद्धि के लिए एकदन्त दयावन्त चार भुजा धारी भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं। भगवान गणेश भक्तों के लिए विघ्नहर्ता माने जाते हैं। साथ ही इस दिन गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। इन उपायों को करने से जीवन में खुशियां आती हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे काम भी हैं, जिन्हे बुधवार के दिन करना उचित नहीं माना जाता है। इन कार्यों को करने से जीवन में दरिद्रता आती है। बुधवार के दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए? चलिए जानते हैं...
बुधवार का दिन गणेश जी के साथ बुध ग्रह का दिन भी माना जाता है। बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना जाता है। ऐसे में बुधवार के दिन व्यक्ति को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की कोशिश करना चाहिए। कभी किसी से अपशब्द नहीं बोलने चाहिए।
बुधवार के दिन रुपयों-पैसों से जुड़ा कोई लेन-देन भी नहीं करना चाहिए। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन किसी को उधार देने या किसी से उधार लेने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा नहीं करनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करना अशुभ माना गया है। ऐसे में यदि बुधवार के दिन आप को आकस्मिक यात्रा करनी पड़ रही है, तो यात्रा में विशेष सावधानियां बरतना बहुत जरूरी होता है।
बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि बुधवार को काले कपड़े पहनने से दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है और पति पत्नी के रिश्ते में तनाव पैदा होता है।
विज्ञापन
इसके अलावा बुधवार के दिन इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप से किसी स्त्री का अपमान न हो। मान्यता है कि इस दिन किसी कन्या या स्त्री का अपमान होने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। साथ ही ऐसा होने से आपके घर में आर्थिक संकट पैदा हो सकते हैं।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।