Hindi News
›
Spirituality
›
Wellness
›
Garuda Purana Do these Work Everyday For Happiness And Prosperity In Life In Hindi
{"_id":"6385bff81ff3a87dd00f7051","slug":"garuda-purana-do-these-work-everyday-for-happiness-and-prosperity-in-life-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Garuda Purana: जीवन में खुशहाली और सुख-शांति के लिए रोजाना करें ये काम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा","category":{"title":"Wellness","title_hn":"पॉज़िटिव लाइफ़","slug":"wellness"}}
Garuda Purana: जीवन में खुशहाली और सुख-शांति के लिए रोजाना करें ये काम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Tue, 29 Nov 2022 05:35 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गरुड़ पुराण 18 महापुराणों में से एक है। इसमें भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ पक्षी की बातचीत का वर्णन है, जिसमें जीवन, मृत्यु और मृत्यु की बाद की घटनाओं का वर्णन किया गया है।
जीवन में खुशहाली और सुख-शांति के लिए रोजाना करें ये काम
- फोटो : Pixabay
Garuda Purana Niti: हर कोई चाहता है कि वो एक सुखी और संपन्न जीवन व्यतीत करे। इसके लिए लोग मेहनत भी करते हैं। यदि आप भी अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो गरुड़ के अनुसार रोजाना कुछ काम करना चाहिए। गरुड़ पुराण 18 महापुराणों में से एक है। इसमें भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ पक्षी की बातचीत का वर्णन है, जिसमें जीवन, मृत्यु और मृत्यु की बाद की घटनाओं का वर्णन किया गया है। गरुड़ पुराण के अनुसार चलिए जानते हैं कि सुखी जीवन के लिए व्यक्ति को रोजाना कौन से शुभ काम करने चाहिए।
गरुड़ पुराण के अनुसार यदि आप प्रतिदिन भूखे और जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार अन्न का दान करते हैं या उन्हें भोजन कराते हैं, तो इससे आपके पुण्य कर्म में वृद्धि होती है। साथ ही दान करने से परिवार में बरकत बनी रहती है।
हिंदू धर्म में गौशाला बनवाना और गायों की सेवा करना बेहद शुभ माना गया है। गरुड़ पुराण में बताया गया है कि प्रतिदिन गाय की सेवा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। ऐसा करना बेहद शुभ होता है।
गरुड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति को प्रतिदिन कुछ समय के लिए शांत चित्त मन से चिंतन-मनन जरूर करना चाहिए। इससे व्यक्ति का मन शांत होता है और पूरा दिन अच्छा बीतता है।
घर में बनने वाले भोजन को सबसे पहले भगवान को भोग लगाना चाहिए। गरुड़ पुराण के अनुसार, ऐसा करने से घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और अन्नपूर्णा का वास होता है। हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि भगवान को हमेशा सात्विक भोजन का ही भोग लगाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।