डेनमार्क ओपन के दूसरे दिन भारतीय टेनिस स्टार साइना नेहवाल को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। बुधवार को साइना को जापान की सयाका ताकाहाशी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। कड़े मुकाबले में साइना को जापानी खिलाड़ी ने 21-15, 23-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं, घुटने की चोट से उबरकर वापसी कर रहे पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत पहले ही दौर में हार गए। किदांबी को डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन ने 21-14, 21-18 से हराया।
इससे पहले दिन के शुरुआती मुकाबलों में मिक्स्ड डबल मुकाबले में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने जर्मनी की मार्विन और लिंडा की जोड़ी को 21-16,21-11 से हरा दिया। इसके साथ ही इस भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की।
वहीं, पुरुषों के सिंगल्स मुकाबले में भारत के समीर वर्मा ने जापान के कांता टुसुनेयामा को 21-11, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
डेनमार्क ओपन के दूसरे दिन भारतीय टेनिस स्टार साइना नेहवाल को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। बुधवार को साइना को जापान की सयाका ताकाहाशी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। कड़े मुकाबले में साइना को जापानी खिलाड़ी ने 21-15, 23-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं, घुटने की चोट से उबरकर वापसी कर रहे पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत पहले ही दौर में हार गए। किदांबी को डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन ने 21-14, 21-18 से हराया।
इससे पहले दिन के शुरुआती मुकाबलों में मिक्स्ड डबल मुकाबले में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने जर्मनी की मार्विन और लिंडा की जोड़ी को 21-16,21-11 से हरा दिया। इसके साथ ही इस भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की।
वहीं, पुरुषों के सिंगल्स मुकाबले में भारत के समीर वर्मा ने जापान के कांता टुसुनेयामा को 21-11, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।