तेरह बार के चैंपियन रियल मैड्रिड को चैंपियंस लीग के अपने पहले ही मुकाबले में दूसरे दर्जे की टीम शख्तर डोनेस्क के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। पिछले पंद्रह वर्षों में यह पहला मौका है जब रियल के खिलाफ किसी टीम ने पहले हाफ में ही तीन गोल किए। इससे पहले 2005 में लियोन ने ऐसा किया था। वहीं बायर्न म्यूनिख (2000) के बाद पिछले 20 वर्षों में पहली बार किसी टीम ने रियल के खिलाफ उसके घर में पहले हाफ में तीन गोल किए।
जिनेदिन जिदान की टीम को यह हार उस यूक्रेन की चैंपियन शख्तर टीम से मिली जो अपने 13 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना आई थी। उसके 19 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। शख्तर की टीम ने युवा खिलाड़ियों के साथ इस दिग्गज क्लब को मात दे दी। शख्तर के लिए माटुस टेटे (29वें मिनट) और मनोर सोलोमन (42वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। एक गोल आत्मघाती रहा जो रियल के राफेल वार्ने (33) ने किया। रियल के लिए लुका मोदरिच (54वें मिनट) और विनीसियस (59वें मिनट) ने चार पांच मिनट के भीतर दागे।
विनीसियस का सबसे तेज गोल :
रियल मैड्रिड के विनीसियस ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर आने के 15 सेकंड के भीतर गोल कर दिया। यह पिछले 13 वर्षों (2006-07) में किसी स्थानापन्न खिलाड़ी का सबसे तेज गोल है।
बायर्न की लगातार 12वीं जीत
करीब 59 दिन पहले चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीतने वाले बायर्न म्यूनिख ने एटलेटिको मैड्रिड को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात देकर धमाकेदार आगाज किया। बायर्न की यह लीग में लगातार 12वीं जबकि इस सत्र की सभी 33 मैचों में 31वीं जीत है। बायर्न के लिए किंग्सले कॉमन (28वें, 72वें मिनट) ने दो और लेयोन (41वें मिनट) व कोरेंटिन (66वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। लिवरपूल ने अजाक्स को 1-0 से और मैनचेस्टर सिटी ने एफसी पोर्तो को 3-1 से पराजित किया।
विस्तार
तेरह बार के चैंपियन रियल मैड्रिड को चैंपियंस लीग के अपने पहले ही मुकाबले में दूसरे दर्जे की टीम शख्तर डोनेस्क के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। पिछले पंद्रह वर्षों में यह पहला मौका है जब रियल के खिलाफ किसी टीम ने पहले हाफ में ही तीन गोल किए। इससे पहले 2005 में लियोन ने ऐसा किया था। वहीं बायर्न म्यूनिख (2000) के बाद पिछले 20 वर्षों में पहली बार किसी टीम ने रियल के खिलाफ उसके घर में पहले हाफ में तीन गोल किए।
जिनेदिन जिदान की टीम को यह हार उस यूक्रेन की चैंपियन शख्तर टीम से मिली जो अपने 13 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना आई थी। उसके 19 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। शख्तर की टीम ने युवा खिलाड़ियों के साथ इस दिग्गज क्लब को मात दे दी। शख्तर के लिए माटुस टेटे (29वें मिनट) और मनोर सोलोमन (42वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। एक गोल आत्मघाती रहा जो रियल के राफेल वार्ने (33) ने किया। रियल के लिए लुका मोदरिच (54वें मिनट) और विनीसियस (59वें मिनट) ने चार पांच मिनट के भीतर दागे।
विनीसियस का सबसे तेज गोल :
रियल मैड्रिड के विनीसियस ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर आने के 15 सेकंड के भीतर गोल कर दिया। यह पिछले 13 वर्षों (2006-07) में किसी स्थानापन्न खिलाड़ी का सबसे तेज गोल है।
बायर्न की लगातार 12वीं जीत
करीब 59 दिन पहले चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीतने वाले बायर्न म्यूनिख ने एटलेटिको मैड्रिड को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात देकर धमाकेदार आगाज किया। बायर्न की यह लीग में लगातार 12वीं जबकि इस सत्र की सभी 33 मैचों में 31वीं जीत है। बायर्न के लिए किंग्सले कॉमन (28वें, 72वें मिनट) ने दो और लेयोन (41वें मिनट) व कोरेंटिन (66वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। लिवरपूल ने अजाक्स को 1-0 से और मैनचेस्टर सिटी ने एफसी पोर्तो को 3-1 से पराजित किया।