हॉकी विश्व कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने पर संदेह की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन एफआईएच अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और पाकिस्तान हॉकी संघ सचिव शाहबाज अहमद ने शुक्रवार को मामला शांत कर दिया है। पूर्व पाक कप्तान अहमद ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि पाकिस्तान हॉकी टीम भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले विश्व कप में जरूर हिस्सा लेगी।
बत्रा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह काल्पिनक खबर कहां से आई? मैं एफआईएच अध्यक्ष हूं, लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। पीएचएफ ने कभी भी मुझसे भारत में विश्व कप में हिस्सा लेने के बारे में संपर्क नहीं किया। जहां तब एफआईएच की बात है तो पाकिस्तान की टीम विश्व कप में हिस्सा ले रही है।'
कराची की एजेंसी रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हॉकी टीम को वित्तीय मदद करने से इंकार कर दिया है, जिससे उसके विश्व कप में हिस्सा लेने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। इसमें कहा गया कि पीएचएफ को उम्मीद है कि नव नियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान हॉकी टीम के लिए फंड रिलीज करेंगे।
1994 विश्व कप चैंपियन पाकिस्तान हॉकी टीम का नेतृत्व करने वाले शाहबाज ने कहा, 'मैं इंकार नहीं करता कि पीएचएफ को फंड संबंधित परेशानियां नहीं है। मगर यह कहानी भी सच नहीं है कि वित्तीय परेशानियों के कारण हम विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। यह गलत खबर है और पीएचएफ का सचिव होने के नाते मैं इसे खारिज करता हूं। आपको विश्वास होगा कि चार बार की विश्व चैंपियन टीम इतने बड़े इवेंट में हिस्सा नहीं लेगी? मैंने कभी पाकिस्तान मीडिया में ऐसा बयान नहीं दिया। आपको तब और विश्वास हो जाएगा जब पाकिस्तान की टीम भारत आएगी।'
शाहबाज के मुताबिक यह मामला प्रधानमंत्री के पास है और जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। पीएचएफ सचिव ने कहा, 'आपको समझना होगा कि सरकार द्वारा रिलीज किए फंड में समय लगता है। पीएमओ इस मामले को देख रहे हैं। हमारे पीएम महान क्रिकेटर हैं और विश्व में अपनी उपलब्धियों के कारण पहचाने जाते हैं। वह हमारी चिंताओं को किसी से भी बेहतर समझते हैं। हमारे देश में कई अमीर हैं जो आगे आकर राष्ट्रीय हॉकी टीम का समर्थन करेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'मगर हमें उनकी जरूरत अभी नहीं है क्योंकि पीएचएफ को भरोसा है कि प्रधानमंत्री जल्द ही फंड रिलीज कर देंगे।' वीजा मामले में पूछने पर शाहबाज ने कहा कि एक महीने पहले ही भारतीय हाई कमीशन को वीजा के लिए आवेदन भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा, 'वीजा की कोई परेशानी नहीं है। हमने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक वीजा मिल जाएंगे।'
हॉकी विश्व कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने पर संदेह की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन एफआईएच अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और पाकिस्तान हॉकी संघ सचिव शाहबाज अहमद ने शुक्रवार को मामला शांत कर दिया है। पूर्व पाक कप्तान अहमद ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि पाकिस्तान हॉकी टीम भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले विश्व कप में जरूर हिस्सा लेगी।
बत्रा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह काल्पिनक खबर कहां से आई? मैं एफआईएच अध्यक्ष हूं, लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। पीएचएफ ने कभी भी मुझसे भारत में विश्व कप में हिस्सा लेने के बारे में संपर्क नहीं किया। जहां तब एफआईएच की बात है तो पाकिस्तान की टीम विश्व कप में हिस्सा ले रही है।'
कराची की एजेंसी रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हॉकी टीम को वित्तीय मदद करने से इंकार कर दिया है, जिससे उसके विश्व कप में हिस्सा लेने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। इसमें कहा गया कि पीएचएफ को उम्मीद है कि नव नियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान हॉकी टीम के लिए फंड रिलीज करेंगे।
1994 विश्व कप चैंपियन पाकिस्तान हॉकी टीम का नेतृत्व करने वाले शाहबाज ने कहा, 'मैं इंकार नहीं करता कि पीएचएफ को फंड संबंधित परेशानियां नहीं है। मगर यह कहानी भी सच नहीं है कि वित्तीय परेशानियों के कारण हम विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। यह गलत खबर है और पीएचएफ का सचिव होने के नाते मैं इसे खारिज करता हूं। आपको विश्वास होगा कि चार बार की विश्व चैंपियन टीम इतने बड़े इवेंट में हिस्सा नहीं लेगी? मैंने कभी पाकिस्तान मीडिया में ऐसा बयान नहीं दिया। आपको तब और विश्वास हो जाएगा जब पाकिस्तान की टीम भारत आएगी।'