देश में मार्च 2020 के दौरान कोरोना की पहली लहर ने दस्तक दी थी। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया। उस दौरान प्रवासियों के पलायन के दौर ने एक त्रासदी का अहसास कराया। हालांकि, कोरोना का कहर कम होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में एक बार फिर तालाबंदी की गई। अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार आशंकाएं जताई जा रही हैं।