वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान खराब वीडियो क्वॉलिटी की शिकायत करने वालों के लिए डेल ने अपना एक नया कैमरा Dell UltraSharp वेबकैम भारत में लॉन्च कर दिया है। Dell UltraSharp के साथ 4के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है। इस वेबकैम में 4K सोनी सेंसर दिया गया है जिसे लेकर लो लाइट में भी बेहतर वीडियो का दावा किया गया है। इस वेबकैम के साथ ऑटो फ्रेमिंग भी है जिसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजें (AI) का सपोर्ट है। इस वेबकैम के साथ न्वाइज रिडक्शन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल है।
Dell UltraSharp Webcam की कीमत
Dell UltraSharp वेबकैम की भारतीय बाजार में 18,999 रुपये है। इसकी बिक्री डेल के सभी स्टोर्स से शुरू हो गई है।
Dell UltraSharp वेबकैम स्पेसिफिकेशन
Dell UltraSharp Webcam में 8.3 मेगापिक्सल का Sony STARVIS CMOS सेंससर दिया गया है जो कि 24fps/30fps पर 4K UHD रिजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। यह कैमरा 60fps पर एचडी और फुल एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।
विविद कलर के लिए इस कैमरे के साथ डिजिटल ओवरलैप HDR का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ 3D/2D वीडियो न्वाइज रिडक्शन है। कैमरे का फिल्ड ऑफ व्यू 65 डिग्री, 78 डिग्री और 90 डिग्री तक है। कैमरे के साथ 5x डिजिटल जूम भी है। कैमरे के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर है जो कि ऑटोमेटिक लॉगिन में मदद करता है।
Dell UltraSharp वेबकैम की पूरी बॉडी एल्यूमीनियम बॉडी है। बॉडी पर स्मूद मेटालिक टेक्स्चर है। इसके साथ मैग्नेट माउंट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरे के साथ USB टाईप-सी पोर्ट, USB-A-टू-USB-टाइपस सी पोर्ट हैं। लेंस को कवर करने केलिए मैग्नेटिक स्नैप कवर भी दिया गया है। Dell के इस बेवबैक में एलईडी इंडिकेटर भी है ताकि इस्तेमाल के दौरान कैमरे के ऑन होने की जानकारी मिलती रहे। यह इंडिकेटर काफी हद तक एपल MacBooks के इंडिकेटर जैसा ही है।
Dell के इस वेवकैम के साथ विंडोज 10 और macOS दोनों डिवाइस का सपोर्ट दिया गया है। इसे माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और जूम का सर्टिफिकेशन भी मिला है। इस कैमरे के साथ माइक्रोफोन नहीं है, ऐसे में आपको एक अलग से माइक्रोफोन का इस्तेमाल करना होगा।
विस्तार
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान खराब वीडियो क्वॉलिटी की शिकायत करने वालों के लिए डेल ने अपना एक नया कैमरा Dell UltraSharp वेबकैम भारत में लॉन्च कर दिया है। Dell UltraSharp के साथ 4के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है। इस वेबकैम में 4K सोनी सेंसर दिया गया है जिसे लेकर लो लाइट में भी बेहतर वीडियो का दावा किया गया है। इस वेबकैम के साथ ऑटो फ्रेमिंग भी है जिसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजें (AI) का सपोर्ट है। इस वेबकैम के साथ न्वाइज रिडक्शन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल है।
Dell UltraSharp Webcam की कीमत
Dell UltraSharp वेबकैम की भारतीय बाजार में 18,999 रुपये है। इसकी बिक्री डेल के सभी स्टोर्स से शुरू हो गई है।
Dell UltraSharp वेबकैम स्पेसिफिकेशन
Dell UltraSharp Webcam में 8.3 मेगापिक्सल का Sony STARVIS CMOS सेंससर दिया गया है जो कि 24fps/30fps पर 4K UHD रिजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। यह कैमरा 60fps पर एचडी और फुल एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।
विविद कलर के लिए इस कैमरे के साथ डिजिटल ओवरलैप HDR का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ 3D/2D वीडियो न्वाइज रिडक्शन है। कैमरे का फिल्ड ऑफ व्यू 65 डिग्री, 78 डिग्री और 90 डिग्री तक है। कैमरे के साथ 5x डिजिटल जूम भी है। कैमरे के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर है जो कि ऑटोमेटिक लॉगिन में मदद करता है।
Dell UltraSharp वेबकैम की पूरी बॉडी एल्यूमीनियम बॉडी है। बॉडी पर स्मूद मेटालिक टेक्स्चर है। इसके साथ मैग्नेट माउंट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इस कैमरे के साथ USB टाईप-सी पोर्ट, USB-A-टू-USB-टाइपस सी पोर्ट हैं। लेंस को कवर करने केलिए मैग्नेटिक स्नैप कवर भी दिया गया है। Dell के इस बेवबैक में एलईडी इंडिकेटर भी है ताकि इस्तेमाल के दौरान कैमरे के ऑन होने की जानकारी मिलती रहे। यह इंडिकेटर काफी हद तक एपल MacBooks के इंडिकेटर जैसा ही है।
Dell के इस वेवकैम के साथ विंडोज 10 और macOS दोनों डिवाइस का सपोर्ट दिया गया है। इसे माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और जूम का सर्टिफिकेशन भी मिला है। इस कैमरे के साथ माइक्रोफोन नहीं है, ऐसे में आपको एक अलग से माइक्रोफोन का इस्तेमाल करना होगा।