सैमसंग ने नए साल की शुरुआत Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन से की है जो कि कंपनी का इस साल लॉन्च होने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसके साथ 30एक्स जूम दिया गया है। इसके अलावा भारतीय बाजार में Samsung Galaxy S21 FE को एक्सिनॉज प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वनप्लस ने भारतीय बाजार में नए साल की शुरुआत OnePlus 9RT के साथ की है। OnePlus 9RT में भी 5जी का सपोर्ट दिया गया है। Galaxy S21 FE 5G की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है, जबकि OnePlus 9RT को 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये दोनों फोन लगभग एक ही प्राइस सेगमेंट के हैं। आपमें से कई लोग इस रेंज में फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे और हो सकता है कि आपकी लिस्ट में ये दोनों फोन भी हों। तो सवाल यह है कि आखिर इन दोनों फोन में कौन बेस्ट है? आइए जानते हैं कीमत से लेकर फीचर्स तक...