भारती एयरटेल ने आज यानी 6 अक्तूबर से देश में Airtel 5G Plus सेवा शुरू कर दी है। Airtel 5G Plus को पहले आठ शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू किया गया है। कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 5जी प्लस सेवाओं का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपनी सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि मौजूदा एयरटेल 4जी सिम में ही 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
साथ ही कंपनी ने Airtel 5G Plus सर्विस को आज शाम छह बजे से लाइव भी कर दिया है। यानी इन आठ शहरों में Airtel 5G का इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी ने दावा किया है कि Airtel 5G Plus में यूजर्स अब 30 गुना तेज स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
THE STAGE IS SET🔥We're ready to roll. #Airtel5GPlusLaunch pic.twitter.com/IeQgV70Gbp
— airtel India (@airtelindia) October 6, 2022
साथ ही कंपनी ने Airtel 5G Plus सर्विस को आज शाम छह बजे से लाइव भी कर दिया है। यानी इन आठ शहरों में Airtel 5G का इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी ने दावा किया है कि Airtel 5G Plus में यूजर्स अब 30 गुना तेज स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।