कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बृहस्पतिवार को सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए। पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 891 संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 31 अप्रैल को दूसरी लहर में एक दिन में अधिकतम 793 मरीज मिले थे। जबकि पहली लहर में 1 मई 2020 में एक दिन में अधिकतम 64 संक्रमित मिले थे।
ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के बाद तीनों लहरों में सबसे तेज संक्रमण की रफ्तार जनवरी 2022 में आई है। हालात ऐसे हैं कि हर पांच नमूनों की जांच में एक संक्रमित मिल रहा। हर डेढ़ मिनट पर एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक बृहस्पतिवार को बीते 24 घंटे में 4803 लोगों की जांच में 891 मरीज मिले हैं। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 3431 है। अब तक 22.87 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। कुल 32840 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें 458 की मौत हो चुकी है जबकि 28950 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ। लोगों को स्वयं जागरूक बनना होगा।
बिना जांच ठीक घोषित हुए 754 संक्रमित
तीसरी लहर में कोरोना जांचों की गाइडलाइन बदल गई है। नए मरीजों के लिए होम आइसोलेशन अवधि सात दिन है। सात दिन बाद बिना निगेटिव जांच रिपोर्ट कराए मरीजों को स्वस्थ घोषित किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को सात दिन का होम आइसोलेशन पूरा करने वाले 735 मरीज डिस्चार्ज घोषित हुए हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि आईसीएमआर की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब संक्रमितों के निकट संपर्क में आए सभी लोगों की जांच और होम आइसोलेशन पूरा करने वालों की जांच अनिवार्य नहीं है।
सपा ने बदला प्रत्याशी: आगरा की फतेहाबाद सीट से बाहुबली की बेटी को उतारा, इंग्लैंड से हैं एमबीए पास
यूपी विधानसभा चुनाव: नड्डा टटोलेंगे ब्रज में चुनाव की नब्ज, 40 विधानसभाओं के पदाधिकारियों संग होगी बैठक
विस्तार
कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बृहस्पतिवार को सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए। पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 891 संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 31 अप्रैल को दूसरी लहर में एक दिन में अधिकतम 793 मरीज मिले थे। जबकि पहली लहर में 1 मई 2020 में एक दिन में अधिकतम 64 संक्रमित मिले थे।
ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के बाद तीनों लहरों में सबसे तेज संक्रमण की रफ्तार जनवरी 2022 में आई है। हालात ऐसे हैं कि हर पांच नमूनों की जांच में एक संक्रमित मिल रहा। हर डेढ़ मिनट पर एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक बृहस्पतिवार को बीते 24 घंटे में 4803 लोगों की जांच में 891 मरीज मिले हैं। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 3431 है। अब तक 22.87 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। कुल 32840 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें 458 की मौत हो चुकी है जबकि 28950 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ। लोगों को स्वयं जागरूक बनना होगा।
बिना जांच ठीक घोषित हुए 754 संक्रमित
तीसरी लहर में कोरोना जांचों की गाइडलाइन बदल गई है। नए मरीजों के लिए होम आइसोलेशन अवधि सात दिन है। सात दिन बाद बिना निगेटिव जांच रिपोर्ट कराए मरीजों को स्वस्थ घोषित किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को सात दिन का होम आइसोलेशन पूरा करने वाले 735 मरीज डिस्चार्ज घोषित हुए हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि आईसीएमआर की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब संक्रमितों के निकट संपर्क में आए सभी लोगों की जांच और होम आइसोलेशन पूरा करने वालों की जांच अनिवार्य नहीं है।
सपा ने बदला प्रत्याशी: आगरा की फतेहाबाद सीट से बाहुबली की बेटी को उतारा, इंग्लैंड से हैं एमबीए पास
यूपी विधानसभा चुनाव: नड्डा टटोलेंगे ब्रज में चुनाव की नब्ज, 40 विधानसभाओं के पदाधिकारियों संग होगी बैठक