आगरा में पोलैंड की यात्रा से लौटे खंदारी निवासी 50 साल के व्यापारी के नमूने की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। इसका नमूना लखनऊ के केजीएमयू भेजा गया है। राहत की बात है कि इनके संपर्क में आए 59 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि खंदारी निवासी संक्रमित मरीज का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का कारोबार है। यह महीने में दो से तीन बार पोलैंड की यात्रा करता है। 12 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर इनके नमूने की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आगरा आने पर दो दिन बाद व्यापारी को बुखार आ गया। इसके बाद निजी पैथोलॉजी लैब में जांच कराई। 17 नवंबर को रिपोर्ट आने के बाद नमूना जांच कराने पर पॉजिटिव मिला।
कोरोना का यह कोई अलग वैरिएंट तो नहीं है, इसकी जांच कराने के लिए नमूना केजीएमयू भेजा गया है। यहां जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। इसके संपर्क में आए 59 लोगों की जांच निगेटिव आई है, फिर भी इनको फोन नंबर दिया है, ताकि बुखार आने पर समय पर सूचना दे सकें। अभी तक आगरा में दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट, एक में कप्पा वैरिएंट और पहली लहर में एक मरीज में अज्ञात वैरिएंट मिल चुका है।
आधार कार्ड दिखाओ, टीका लगवाओ
जिन लोगों ने अभी टीका नहीं लगवाया है, उनके लिए सोमवार से ओपन डे कर दिया है। 18 साल से अधिक उम्र के लोग आधार कार्ड लेकर बूथों पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। रविवार को 63 बूथों पर 634 लोगों ने टीका लगवाया है। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के 33.57 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। इसमें से 23.52 लाख लोगों को पहला डोज लग गया है। इनमें से 10.05 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो गया है, इनको वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। ऐसे लोग, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है, वह आधार कार्ड लेकर मौके पर ही पंजीकरण करवाके टीका लगवा सकते हैं। रविवार को 367 लोगों को पहला डोज और 267 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया है।
आगरा में कोरोना: 20 दिन बाद मिला नया संक्रमित, पारा कम होने से डेंगू के मरीज घटे
विस्तार
आगरा में पोलैंड की यात्रा से लौटे खंदारी निवासी 50 साल के व्यापारी के नमूने की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। इसका नमूना लखनऊ के केजीएमयू भेजा गया है। राहत की बात है कि इनके संपर्क में आए 59 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि खंदारी निवासी संक्रमित मरीज का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का कारोबार है। यह महीने में दो से तीन बार पोलैंड की यात्रा करता है। 12 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर इनके नमूने की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आगरा आने पर दो दिन बाद व्यापारी को बुखार आ गया। इसके बाद निजी पैथोलॉजी लैब में जांच कराई। 17 नवंबर को रिपोर्ट आने के बाद नमूना जांच कराने पर पॉजिटिव मिला।
कोरोना का यह कोई अलग वैरिएंट तो नहीं है, इसकी जांच कराने के लिए नमूना केजीएमयू भेजा गया है। यहां जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। इसके संपर्क में आए 59 लोगों की जांच निगेटिव आई है, फिर भी इनको फोन नंबर दिया है, ताकि बुखार आने पर समय पर सूचना दे सकें। अभी तक आगरा में दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट, एक में कप्पा वैरिएंट और पहली लहर में एक मरीज में अज्ञात वैरिएंट मिल चुका है।
आधार कार्ड दिखाओ, टीका लगवाओ
जिन लोगों ने अभी टीका नहीं लगवाया है, उनके लिए सोमवार से ओपन डे कर दिया है। 18 साल से अधिक उम्र के लोग आधार कार्ड लेकर बूथों पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। रविवार को 63 बूथों पर 634 लोगों ने टीका लगवाया है। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के 33.57 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। इसमें से 23.52 लाख लोगों को पहला डोज लग गया है। इनमें से 10.05 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो गया है, इनको वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। ऐसे लोग, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है, वह आधार कार्ड लेकर मौके पर ही पंजीकरण करवाके टीका लगवा सकते हैं। रविवार को 367 लोगों को पहला डोज और 267 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया है।
आगरा में कोरोना: 20 दिन बाद मिला नया संक्रमित, पारा कम होने से डेंगू के मरीज घटे